India Global Forum में editorji Technologies के फाउंडर विक्रम चंद्रा से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खास बातचीत की. बातचीत के दौरान अमित शाह ने आतंकवाद और चरमपंथ के मुद्दे पर कहा कि, "देश काफी समस्याओं से ग्रसित था और मोदी सरकार ने सबसे संवाद का रास्ता खोला, साथ ही जो लोग मेनस्ट्रीम में आना चाहते थे, उन्हें मुख्यधारा में लाया गया."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, लगभग 9,000 युवाओं ने हथियार छोड़कर मुख्यधारा में पसंद किया है...सरकार ने 20 समझौते किए और इसके बाद ही अगर कोई हथियार रखकर आगे बढ़ता है तो उसके लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई."
अमित शाह बोले कि, केंद्र ने बड़े कानूनी परिवर्तन किए और एजेंसियों का मनोबल बढ़ाया और एजेंसियों को आधुनिक हथियार उपलब्ध कराए...यही कारण रहे कि जो समस्या बहुत बड़ी लगती थी उसे 10 सालों में 70 प्रतिशत से नीचे ले जाया गया." शाह ने आश्वासन देते हुए कहा, "आने वाले दो ही सालों में भारत वामपंथी उग्रवाद से मुक्त हो जाएगा."
PM Modi in Bengal: 'अंडरवॉटर मेट्रो गवाह है कि बीजेपी तेजी से काम करती है', PM मोदी का बयान