Inflation Crisis : अब तक महंगाई की मार पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाने-पीने की चीजें और दवाइयों पर देखने को मिल रही थी. लेकिन इस बार महंगाई ने RBI के फैसले को भी प्रभावित किया है. नतीजा यह हुआ कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC August 2022 Meet) ने मई और जून के बाद अगस्त में भी रेपो रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है. 0.50 बेसिस अंक की बढ़ोतरी के साथ ताजा रेपो रेट 4.90 से बढ़कर 5.40% हो गया है. इसके पहले आरबीआई मई और जून में कुल मिलाकर 0.90 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका था. यानी कि पिछले चार महीनों में रेपो रेट में कुल 1.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रेपो रेट बढ़ने का मतलब है बैंकों की EMI बढ़ना. यानी कि अब आपको होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन के लिए पहले से ज्यादा किस्तें भरनी होंगी.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट बढ़ोतरी की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था महंगाई से जूझ रही है. इसलिए इसे कंट्रोल में लाना जरूरी है. RBI की कोशिश है कि जो पैसा फिलहाल बाजार में फैला है उसे बैंक में वापस लाए जाए. संभव है कि आने वाले समय में बैंक डिपॉजिट रेट भी बढ़ा दिया जाए. जिससे लोग खर्च करने के बजाए पैसा बैंक में रखने लगेंगे. फिलहाल डिमांड ज्यादा है, जबकि उत्पादन की कमी है. ऐसे में लोग महंगे दामों पर भी सामान खरीद रहे हैं यानी कि ज्यादा खर्च कर रहे हैं. इसलिए RBI की कोशिश है कि लोगों के खर्च पर अंकुश लगाई जाए. जिससे डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम बराबर काम कर सके और महंगाई कंट्रोल में रहे.
एक्सपर्ट्स मौजूदा दौर की महंगाई की दो वजह बताते हैं. पहला वैश्विक अर्थव्यवस्था और दूसरी कोरोना महामारी के दौरान भारत में होने वाले उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव. इस मुद्दे पर हम एक्सपर्ट्स से समझेंगे. फिलहाल महंगाई के अन्य असर की बात कर लेते हैं.
आईजीएल ने पाइप वाली रसोई गैस यानी कि PNG के दामों में 2.63 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है. आईजीएल का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते पीएनजी के दाम बढ़े हैं. वहीं मुंबई में महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने CNG की कीमतों में 6 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद अब मुंबई में CNG की खुदरा कीमत बढ़कर 86 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. इससे पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्रीन गैस लिमिटेड ने CNG की कीमतों में 5.3 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की. जिसके बाद से लखनऊ में CNG का दाम बढ़कर 96.10 प्रति किलोग्राम हो गया है.
पिछले महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में इसके दाम बढ़कर 1053 रुपये हो चुके हैं. आज से पांच साल पहले 2017 में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 524 हुआ करता था.
सरकार ने LPG Subsidy अब सिर्फ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लभार्थियों के लिए बरकरार रखी है. बाकी LPG उपभोक्ताओं के लिए सब्सिडी खत्म कर दिया गया है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों ने एक बार भी रसोई गैस सिलेंडर रिफिल नहीं करवाया है.
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने ख़ुद राज्यसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में बताया है कि उज्ज्वला योजना के 4.13 करोड़ लाभार्थियों ने एक बार भी रसोई गैस सिलेंडर को रिफिल नहीं करवाया है. वहीं, 7.67 करोड़ लाभाथिर्यों ने एक ही बार सिलेंडर भरवाया है.
Repo Rate: आम आदमी को झटका! RBI ने बढ़ाया रेपो रेट...जानिए कितनी बढ़ जाएगी आपके लोन की EMI
सिर्फ इस साल की महंगाई पर ही ध्यान दें तो 2022 की शुरुआत में गेंहू के आटे की औसत कीमत 30.98 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जो अब बढ़कर 34.69 रुपए पर पहुंच गई है. सोयाबीन तेल 1 जनवरी को 148.59 रुपए प्रति लीटर था, अभी 158.06 रुपए प्रति लीटर है. यानी कीमत में 6% का इजाफा हुआ. वनस्पति 1 जनवरी को 139.8 रुपये प्रति किलो मिल रहा था जो अब 155.29 रुपये प्रति किलो है. यानी कीमत में 11.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी.
गेहूं की कीमत 1 जनवरी को 28.08 प्रति किलोग्राम थी जो अब 30.29 प्रति किलोग्राम है. यानी 7.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी. दूध 1 जनवरी को 49.64 रुपये प्रति लीटर था जो अभी 52.37 रुपये प्रति लीटर है. यानी 5.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी. चावल 35.48 प्रति किलोग्राम था जो अब 36.91 प्रति किलोग्राम है. यानी 4.03 प्रतिशत महंगा हुआ है.
देश में बेतहाशा बढ़ चुकी महंगाई और बेरोज़गारी के खिलाफ कांग्रेस ने आज देशभर में विरोध प्रदर्शन किया. राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता राष्ट्रपति भवन तक मार्च के लिए निकले लेकिन उन्हें विजय चौक पर रोक दिया गया. जिसके बाद सभी सांसद वहीं धरने पर बैठ गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया. वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष और सांसद सोनिया गांधी ने संसद में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ पार्टी सांसदों के विरोध का नेतृत्व किया. कांग्रेस सांसदों ने आज संसद में काले रंग के कपड़े पहनकर वेल में नारेबाजी की.
Congress Protest: कांग्रेस के दिग्गज हरीश रावत को हाथ-पैर से उठाकर ले गई पुलिस, देखें वीडियो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा दौर में हम लोकतंत्र की मौत देख रहे हैं. भारत ने लगभग एक सदी पहले जो कुछ भी ईंट-पत्थरों से बनाया था, वह आपकी आंखों के सामने नष्ट किया जा रहा है. जो कोई भी तानाशाही विचार के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर शातिर हमला किया जाता है, उन्हें जेल में डाल दिया जाता है, उन्हें गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है.
महंगाई को लेकर विपक्ष हमेशा से हमलावर रहा है. याद ना हो तो यह पुराना वीडियो देख लें.
खैर महंगाई की असल वजह क्या है, क्या यह सरकार की नीतियों की वजह से है या फिर वैश्विक हालात की वजह से? क्या RBI द्वारा उठाए गए कदम महंगाई पर लगाम लगाने में कारगर साबित होगी?