'Budget के जरिए सरकार ने किसानों का अपमान किया है'...ये कहते हुए स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने सरकार पर तीखा तंज कसा है. उन्होंने केंद्रीय बजट 2022-23 में कृषि क्षेत्र से संबंधित ‘खोखले दावों’ को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने कृषि कानूनों के खिलाफ सफल आंदोलन (Farmers Protest) चलाने के लिए किसानों से ‘बदला’ लिया है.
ये भी पढ़ें | Farmers Protest: आज किसानों मना रहे हैं ‘विश्वासघात दिवस’ ? editorji पर ये बोले राकेश टिकैत
योगेंद्र यादव ने कहा कि बजट में किसानों की आय दोगुनी करने का कोई जिक्र नहीं है. उन्होंने कहा ‘जहां तक किसानों का संबंध है, बजट का संदेश साफ है. किसान आंदोलन से शर्मसार सरकार किसानों से बदला ले रही है.