Hezbollah On Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) की मौत के बाद अरब देशों को धक्का लगा है. दरअसल, इजरायल-हमास युद्ध के दौरान ईरान ही वो मुल्क था जो बेबाकी के साथ इजरायल के खिलाफ विरोध में खड़ा था. इस बीच लेबनान में मौजूद हिजबुल्लाह ग्रुप ने इजराइल को धमकी दे डाली है. दरअसल, हिजबुल्लाह ग्रुप के प्रमुख हसन नसरल्लाह (hasan nasrallah) के बेटे हादी नसरल्लाह (hadi nasrallah) ने कहा है कि,
'अगर ईरान को एक भी सबूत मिल जाता है कि इस ‘घटना’ के पीछे इजराइल का हाथ है तो हम दुनिया का नक्शा बदल देंगे. पूरे मिडिल ईस्ट में तबाही आ जाएगी. इजराइल पश्चिमी फंडिंग और समर्थन से तीसरे विश्व युद्ध को भड़काने का काम कर रहा है.'
इस बीच एक सवाल ये कि हिजबुल्लाह ग्रुप ने ईरान के राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में इजराइल को क्यों घसीटा है? दरअसल,
अरब में परमाणु विस्तार कर रहा था ईरान
कहा जा रहा है कि ईरान अरब में परमाणु हथियारों का विस्तार करने की योजना बना रहा था. जिसके बाद जल्द ही तीन और देश न्यूक्लियर वेपन से लैस होने जा रहा था. ईरान की योजना तुर्की और सऊदी अरब के साथ न्यूक्लियर वेपन शेयर करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाने की थी. अरब मीडिया के मुताबिक भविष्य में ईरान इन दोनों देशों को परमाणु तकनीक देने वाला है. जोकि इजराइल और अमेरिका के लिए बड़े खतरे की बात थी. यही वजह है कि हिजबुल्लाह ग्रुप ने सीधे तौर पर इजराइल को चुनौती दे डाली है. और दुनिया का नक्शा बदलने की धमकी दी है.
इजराइल पर खुलकर हमला कर रहा हिजबुल्लाह
एक तरफ जहां इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है तो वहीं दूसरी ओर आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने भी अपनी रणनीति में बदलाव किया है. हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमले तेज कर दिए हैं. पिछले कुछ दिनों से भी हिजबुल्लाह इजराइल के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है, वो घातक हथियारों से इजराइल पर हमला कर रहा है. हिजबुल्लाह बीते सात महीने से इजराइल पर लगातार हमले कर रहा है लेकिन बृहस्पतिवार (16 मई) को किए गए हमले में उसे पहली बार कामयाबी मिली. हिजबुल्लाह की तरफ से किए गए इन हमलों में तीन सैनिक घायल हुए थे.
हेलीकॉप्टर क्रैश पर बैठकों का दौर
ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में शामिल हेलीकॉप्टर क्रैश को लेकर ईरान से लेकर अमेरिका तक इमरजेंसी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. ईरान में मंत्रियों के बीच अहम बैठक हो रही है. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है.
कब, कैसे, कहां हुआ हादसा ?
बता दें कि, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है. वे रविवार को पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में बांध का उद्घाटन करके लौट रहे थे कि उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दर्दनाक हादसे में राष्ट्रपति, विदेश मंत्री समेत 9 लोग मारे गए.
ये भी पढ़ें: Ebrahim Raisi Death: अब कौन संभालेगा Iran की कमान? राष्ट्रपति रईसी की मौत के बाद क्या कहता है संविधान ?