भारत ही नहीं एशिया (Asia) में पहली बार केरल के कोच्चि (Kochi in Kerala) में पानी पर मेट्रो दौड़ने वाली है...आप चौंक सकते हैं लेकिन 11 सौ करोड़ रुपये से अधिक का ये प्रोजेक्ट अब हकीकत बन चुका है.
इस प्रोजेक्ट के तहत कोच्चि के आस-पास स्थित 10 द्वीपों को जोड़ा जा रहा है. कोच्चि का ये वाटर मेट्रो (water metro) पूरी तरह से वातनुकूलित होने के साथ-साथ इको फ्रेंडली (eco friendly) भी होगा. इसकी तस्वीरें पहले ही जारी हो गई थीं जो बेहद खूबसूरत लग रही हैं... आइए जानते हैं कैसे अपने आप में ही अनूठा है ये प्रोजेक्ट
क्यों खास है वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट ?
बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोट्स पर होगा मेट्रो
इन हाइब्रिड बोट्स में एक बार में 50 से 100 यात्री करेंगे सफर
वाटर मेट्रो पूरी तरह से वातानुकूलित, चढ़ने के लिए विशेष रैंप
माताओं के लिए फीडिंग चैंबर और मोबाइल चार्ज की सुविधा
आठ समुद्री मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी वाटर मेट्रो
ला टाइड और हाई टाइड की स्थिति में भी रफ्तार कम नहीं
कैसे तैयार हुआ प्रोजेक्ट ?
पोर्ट सिटी में 1,136 करोड़ में तैयार हुआ प्रोजेक्ट
केरल सरकार ने 100 करोड़ रुपये दिए
जर्मन फंडिंग एजेंसी KFW ने बाकी पैसा लगाया
एक वाटर मेट्रो पर करीब 7 करोड़ की लागत आई
पहले चरण में वाटर मेट्रो को 8 इलेक्ट्रिक बोट्स मिले
20 रुपये का होगा न्यूनतम टिकट
हर 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी वाटर मेट्रो
सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक चलेगी मेट्रो
सबसे कम दूरी का किराया 20 रुपये होगा
इस प्रोजेक्ट में 78 इलेक्ट्रिक बोट खरीदे गए
कोच्चि वाटर मेट्रो के पूरे रूट में 38 टर्मिनल होंगे
आम लोगों के लिए 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे शुरू होगी