राजनीति और फिल्मों का संबंध वाकई बहुत गहरा होता है या दूसरे शब्दों में यूं कह लें कि किसी न किसी मोड़ पर इन दोनों की मुलाकात हो ही जाती है. इसे आप एक उदाहरण से समझिए...2007 में आई फिल्म 'अपने' में एक परिवार के अटूट संबंध को शानदार तरीके से पर्दे पर दिखाया गया, इसका एक गाना 'अपने तो अपने होते हैं' आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. इस गाने का रियल लाइफ वर्जन हाल में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान दिखा जब वरुण गांधी अपनी मां मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने सुल्तानपुर पहुंचे और सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी, राहुल के लिए चुनाव प्रचार करने रायबरेली पहुंचे.
क्या बोले वरुण गांधी?
वरुण गांधी ने कहा, "यह देश का एकलौता ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है, जहां पर लोग सांसद को सांसद नहीं कहकर माता जी कहते हैं, मां जो होती है, वह परमात्मा के बराबर एक शक्ति होती है... पूरी दुनिया साथ छोड़ दे लेकिन मां कभी साथ नहीं छोड़ती, यहां पर अपनी मां के लिए नहीं, बल्कि सुल्तानपुर की मां के लिए आया हूं. लोकसभा सीट का कोई भी वोटर उन्हें मां के नाम से ही जानता है.
सोनिया गांधी ने की भावुक अपील
तो वहीं सोनिया गांधी ने रायबरेली में प्रचार के दौरान कहा, "राहुल और प्रियंका को वही शिक्षा दी जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी थी. आदर करो.. कमजोर की रक्षा करो.. अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ. अपने बेटे को आपको यानि की जनता को सौंप रही हूं...जैसे आपने मुझे अपना माना, वैसे ही राहुल को अपना मान कर रखना.
प्रियंका गांधी ने भी भाई राहुल गांधी के समर्थन में रैली करते हुए जनता से भारी जनसमर्थन देने की अपील की. प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
Phalodi Satta Bazar: जीतेगी बीजेपी या INDIA का तेज है भाव, सट्टा बाजार ने किस पर लगाया दांव?