Lok Sabha Elections का पांचवां चरण कई मायनों में खास है. सबसे पहली बात तो ये कि इस चरण में सबसे कम 49 सीटों पर वोटिंग है. दूसरी खास बात ये कि इस चरण में राजनाथ सिंह, राहुल गांधी, स्मृति ईरानी, चिराग पासवान जैसे दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है. तीसरी खास बात ये कि पांचवें चरण में जिन 49 सीटों पर चुनाव है, इनमें से 40 से ज्यादा सीटें NDA के पास हैं.
तो आइए जानते हैं लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में कौन सी VIP सीट्स हैं ? और कौन से VIP कैंडिडेट्स हैं जिनकी किस्मत दांव पर लगी है.
लखनऊ: राजनाथ सिंह Vs रविदास मेहरोत्रा
लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चौथी बार चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं. उनका मुकाबला मौजूदा सपा विधायक (लखनऊ मध्य से) रविदास मेहरोत्रा से है.
रायबरेली: राहुल गांधी Vs दिनेश प्रताप सिंह
रायबरेली सीट पर पहली बार कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी उतरे हैं. राहुल के सामने यहां बीजेपी ने योगी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. बता दें कि यहां पर 2004 से उनकी मां सोनिया गांधी का दबदबा था.
अमेठी- स्मृति ईरानी Vs केएल शर्मा
वहीं अमेठी में, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जिन्होंने 2019 में राहुल गांधी को हराया था, दूसरी बार जीत दर्ज करने का दावा कर रही हैं. वहीं गांधी परिवार के सहयोगी केएल शर्मा को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है.
हाजीपुर- चिराग पासवान Vs शिवचंद्र राम
एलजेपी (रामविलास) पार्टी के नेता चिराग पासवान बिहार की हाजीपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. यहां उनका मुकाबला RJD के शिवचंद्र राम से होगा.
सारण- रोहिणी आचार्च Vs राजीव प्रताप रूडी
RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य बिहार के सारण से चुनावी मैदान में उतरी हैं. यहां उनका मुकाबला बीजेपी के सीनियर लीडर राजीव प्रताप रूडी से होगा.
मुंबई उत्तर- पीयूष गोयल Vs भूषण पाटिल
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुंबई उत्तर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के भूषण पाटिल से होगा.
फतेहपुर- साध्वी निरंजन ज्योति Vs नरेश उत्तम
यूपी के फतेहपुर से बीजेपी ने साध्वी निरंजन ज्योति को उम्मीदवार बनाया है. फतेहपुर सीट से बीजेपी की हैट्रिक को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को चुनावी मैदान में उतारा है.
पांचवें चरण के कौन से VIP कैंडिडेट्स अपनी साख बचा पाते हैं. ये 4 जून की जादुई तारीख को ही पता चल पाएगा.
पांचवें चरण में कहां, कितनी सीटों पर वोटिंग ?
न्यूज डेस्ट. एडिटरजी.