Soni Razdan Biography and Mahesh Bhatt Family : 1981 में अपर्णा सेन की फिल्म (Aparna Sen Movie) आई थी 36 Chowringhee Lane... इसमें रोजमैरी का किरदार निभा रही लड़की की ये पहली फिल्म थी. रोजमैरी का असली नाम था सोनी राजदान (Soni Razdan)... लोग अक्सर टीवी की दुनिया से फिल्मों में जाते हैं लेकिन ये ऐक्ट्रेस फिल्मों की दुनिया से टीवी पर आई.
ये भी देखें- Sunny Deol Birthday : डिंपल - सनी देओल ने कर ली थी शादी? क्या है सीक्रेट रिश्ते का सच!
1986 में दूरदर्शन पर बुनियाद (Buniyaad Serial on Doordarshan) की शुरुआत हुई... राजदान ने इसमें काम किया... टीवी नाटक भी कामयाब हुआ और इसमें काम कर रही राजदान एक जाना पहचाना चेहरा बन गईं. हालांकि आज की पीढ़ी राजदान को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मां के नाम से ज्यादा जानती है लेकिन एक दौर था जब सोनी राजदान का सिक्का सिल्वर स्क्रीन पर खूब चलता था... आज सोनी राजदान का जिक्र इसलिए क्योंकि 1956 में आज यानी 25 अक्टूबर को ही उनका जन्म हुआ था.
आज हम सोनी राजदान के परिवार को करीब से जानेंगे झरोखा के इस एपिसोड में.
सोनी राजदान के जन्मदिन पर हम जानेंगे भट्ट परिवार की फैमिली ट्री के बारे में... इस परिवार में ईसाई, हिंदू और मुस्लिम धर्म का मिश्रण है....
आलिया भट्ट का जन्म लंदन में हुआ था और उनके पास अपनी मां सोनी राजदान की तरह ही ब्रिटिश पासपोर्ट (British Passport) है. सोनी राजदान और आलिया का कई जगहों से जुड़ाव है - गुजरात, कश्मीर, यूपी, जर्मनी, इंग्लैंड - और अगर ये कहा जाए कि भट्ट परिवार में मिनी इंडिया बसता है, तो गलत नहीं होगा...
अगर बात आलिया की करें तो उनके पिता का पक्ष गुजराती और मुस्लिम विरासत का मिश्रण है.
उनके दादा नानाभाई भट्ट (Nanabhai Bhatt) गुजरात के उसी शहर पोरबंदर के एक ब्राह्मण थे, जहां से महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) थे.
उनकी दादी शिरीन मोहम्मद अली (Shirin Mohammad Ali) गुजरात से थीं, लेकिन उनकी जड़ें लखनऊ, उत्तर प्रदेश में थीं.
शिरीन और नानाभाई (Shirin and Nanabhai) ने कभी शादी नहीं की, आलिया के पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) एक सिंगल मदर के बेटे थे.
महेश भट्ट ने कई बार कहा है कि उनके पास पिता नहीं थे और उनकी परवरिश में मां का प्रभाव ही मौजूद रहा.
आलिया की नानी Gertrude Hoelzer हैं. वह एक जर्मन हैं जिनका परिवार सेकेंडर वर्ल्ड वार (Second World War) से पहले जर्मनी (Germany) छोड़कर बर्मिंघम (Birmingham) चला गया था.
उनके नाना नरेंद्र नाथ राजदान (Narendra Nath Razdan) एक कश्मीरी पंडित हैं. वह एक आर्किटेक्ट, वाइअलिनस्ट और प्रतिभाशाली स्नूकर प्लेयर थे.
Gertrude और नरेंद्रनाथ लंदन में मिले थे जहां वे आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने गए थे.
ये भी देखें- Om Puri Biography : लोग क्यों कहते हैं कि ओम पुरी जैसा बचपन किसी को न मिले?
म्यूजिक की वजह से गर्ट्रूड और एनएन एक साथ आए...
नरेंद्र ने एक इवेंट में वायलिन बजाया था और किस्मत से गर्ट्रूड उस इवेंट में एक ऐसे शख्स की जगह पहुंची थी, जो खुद वहां नहीं जा सका था... नरेंद्रनाथ की परफॉर्मेंस देखकर वह इंप्रेस हो गई
और फिर शुरू हुआ डेटिंग का दौर... आखिर में दोनों ने शादी कर ली...
उनकी बेटियों टीना और सोनी का जन्म बर्मिंघम में हुआ.
परिवार फिर मुंबई आया जहां Gertrude ने नर्सरी स्कूल टीचर की नौकरी की.... वे Walchand Terraces पर रहते थे... ये एक बिल्डिंग थी जो साउथ बॉम्बे में थी...
1970 के दशक के आखिर में और 1980 के दशक की शुरुआत में टीना एक जानी-मानी मॉडल थीं, जबकि इसी वक्त सोनी ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया. टीना अब अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में रहती हैं.
आलिया और उनकी बड़ी बहन शाहीन उत्तर पश्चिम मुंबई के जुहू में पली-बढ़ी. महेश भट्ट से शादी करने के बाद सोनी यहीं पर रहने लगी थीं. सारांश के निर्माण के दौरान दोनों में प्यार हो गया था. इस फिल्म ने ही अनुपम खेर (Anupam Kher) को एक स्टार बना दिया था.
दोनों बहनें जुहू के जमनाभाई नरसी स्कूल (Jamnabai Narsee School) में पढ़ीं. आलिया की सबसे करीबी दोस्त इसी स्कूल में बनी सहेलियां हैं.
महेश भट्ट की पहली शादी 1968 में लोरेन ब्राइट से तब हुई थी जब वह 20 साल के थे. ब्राइट ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर किरण भट्ट कर लिया था.
उनके दो बच्चे पूजा भट्ट और राहुल भट्ट हैं. शादी लंबे वक्त तक नहीं चली.
ये भी देखें- Shammi Kapoor Life & Career: 18 फ्लॉप के बाद चमका शम्मी का सितारा! थे पहले इंटरनेट यूजर
पूजा भट्ट ने फिल्मी करियर की शुरुआत पिता की फिल्मों से की और बाद में वे निर्देशक और निर्माता बन गईं. उन्होंने हाल में वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स (Bombay Begums) से अभिनय की दुनिया में वापसी की.
उसके भाई राहुल एक जिम ट्रेनर है. राहुल 2008 में मुंबई हमलों के आरोपी डेविड हेडली के साथ अपनी दोस्ती की वजह से विवादों में रह चुके हैं.
इमरान हाशमी आलिया के कजिन हैं.
आलिया की नानी शिरीन और इमरान की नानी मेहरबानो मोहम्मद अली बहनें हैं.
इमरान, मेहरबानो की बेटी महेराह के बेटे हैं, जिन्होंने बिजनेसमैन सैयद अनवर हाशमी से शादी की थी.
महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट की एक प्रोडक्शन कंपनी, विशेष फिल्म्स है, जिसका नाम मुकेश के बेटे के नाम पर रखा गया है.
आशिकी 2 के निर्देशक मोहित सूरी भी आलिया के दूसरे चचेरे भाई हैं.
इमरान हाशमी की मां महेराह हाशमी और मोहित सूरी की मां हीना सूरी बहनें हैं.
मोहित ने अपने करियर की शुरुआत अंकल के प्रोडक्शन हाउस में बनी मर्डर 2 को डायरेक्ट करके की. इसमें उनके चचेरे भाई इमरान ने अभिनय किया था.
उन्होंने उदिता गोस्वामी से शादी की जिन्होंने 2004 में पूजा भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म पाप से अपनी शुरुआत की थी.
मोहित ने अपनी पहली फिल्म कलयुग में अपनी बहन स्माइली को निर्देशित किया था. कुणाल खेमू के अलावा इसमें इमरान भी थे...
चलते चलते आइए जानते हैं 25 अक्टूबर को हुई दूसरी घटनाओं के बारे में
1964 - अवादी कारखाने में पहले स्वदेशी टैंक ‘विजयंत’ का निर्माण किया गया
1881- स्पेन के मशहूर चित्रकार पाब्लो पिकासो का जन्म हुआ
2012 - प्रसिद्ध हास्य अभिनेता जसपाल भट्टी का निधन हुआ
1800 - इतिहासकार लॉर्ड मैकाले का जन्म हुआ