Mohan Charan Majhi: सरपंच से CM की कुर्सी तक...जानें ओडिशा के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की पूरी कहानी

Updated : Jun 12, 2024 22:27
|
Editorji News Desk

Mohan Charan Majhi: मोहन चरण माझी यानी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री. ओडिशा के सीएम पद की शपथ लेने से पहले शायद आपने ये नाम कभी नहीं सुना होगा. लेकिन मोहन चरण माझी ओडिशा की राजनीति में पहली बार बड़े फलक पर उभरे हैं.

आइए जानते हैं कि ओडिशा में पहली बार सत्ता पाने वाली बीजेपी ने राज्य की बागडोर मोहन चरण माझी के हाथ में ही क्यों सौंपी? 

  • 52 साल के मोहन चरण माझी 4 बार के विधायक हैं.
  • उन्होंने क्योंझर विधानसभा सीट से जीत दर्ज की.
  • 2024 के चुनाव में BJD की  मीना माझी को हराया.
  • मोहन चरण माझी अनुसूचित जनजाति से आते हैं
  • मोहन चरण माझी के राजनीतिक सफर की शुरूआत एक सरपंच के रूप में हुई थी 
  • 1997 से 2000 तक वे सरपंच रहे थे 
  • इसके बाद उन्होंने साल 2000 में पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की.
  • बीजेपी ने उन्हें राज्य आदिवासी मोर्चा का सचिव भी बनाया.
  • इसके अलावा वे राज्य एसटी मोर्चा के महासचिव रहे.
  • 2005 से 2009 तक सरकारी उप मुख्य सचेतक भी रहे.
  • आपको बता दें कि मोहन चरण माझी को यात्रा और खेल का खूब शौक है
  • मोहन चरण माझी क्योंझर में राइजिंग स्टार क्लब के फुटबॉल खिलाड़ी भी रहे हैं.
  • 2023 में माझी तब सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 700 करोड़ रुपये के मिड डे मील घोटाले को उजागर करने के लिए अनूठे तरीके से विधानसभा में विरोध किया था
  • माझी ने तब एक कटोरी बिना पकी दाल स्पीकर की तरफ उछाल दी थी.

24 सालों बाद ओडिशा में सत्ता बदलने वाली बीजेपी ने राज्य में मोहन चरण माझी को नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. यहां एक रोचक बात ये भी है कि मोहन चरण माझी ओडिशा ने सन 2000 में जब पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता था, तब नवीन पटनायक ने राज्य के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी. 24 साल के लंबे अंतराल के बाद साल 2024 में हुए ओडिशा विधानसभा में बीजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में राज्य की 147 सीटों में से 78 पर जीत हासिल की है. मोहन चरण माझी CM बन गए और नवीन पटनायक पूर्व सीएम हो गए. 

ये भी पढ़ें: Odisha में पहली बार BJP सरकार, देखें CM मोहन चरण माझी का शपथ ग्रहण

mohan charan majhi

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास