Mohan Charan Majhi: मोहन चरण माझी यानी ओडिशा के नए मुख्यमंत्री. ओडिशा के सीएम पद की शपथ लेने से पहले शायद आपने ये नाम कभी नहीं सुना होगा. लेकिन मोहन चरण माझी ओडिशा की राजनीति में पहली बार बड़े फलक पर उभरे हैं.
आइए जानते हैं कि ओडिशा में पहली बार सत्ता पाने वाली बीजेपी ने राज्य की बागडोर मोहन चरण माझी के हाथ में ही क्यों सौंपी?
24 सालों बाद ओडिशा में सत्ता बदलने वाली बीजेपी ने राज्य में मोहन चरण माझी को नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुना है. यहां एक रोचक बात ये भी है कि मोहन चरण माझी ओडिशा ने सन 2000 में जब पहली बार विधानसभा का चुनाव जीता था, तब नवीन पटनायक ने राज्य के मुख्यमंत्री की कमान संभाली थी. 24 साल के लंबे अंतराल के बाद साल 2024 में हुए ओडिशा विधानसभा में बीजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में राज्य की 147 सीटों में से 78 पर जीत हासिल की है. मोहन चरण माझी CM बन गए और नवीन पटनायक पूर्व सीएम हो गए.
ये भी पढ़ें: Odisha में पहली बार BJP सरकार, देखें CM मोहन चरण माझी का शपथ ग्रहण