टुकड़ों में मिला सांसद का शव, Kolkata में अनवारूल अजीम का कत्ल ? देखें पूरी मर्डर मिस्ट्री

Updated : May 22, 2024 22:20
|
Editorji News Desk

Anwarul Azim Anar Death Mystery: एक सांसद का कत्ल हुआ...फिर उसके शव को टुकड़ों में काट दिया गया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी. ये सनसनीखेज वारदात सामने आई है पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से. जिसने ना सिर्फ देश बल्कि पड़ोसी मुल्कों में भी खलबली मचा दी है. 

  • दरअसल, बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनार अपना इलाज कराने 12 मई को भारत आए थे. 
  • तभी से उनके परिवार से उनका संपर्क नहीं हो पा रहा था.
  • उनका फोन भी 14 मई से स्विच ऑफ था. 
  • उत्तरी कोलकाता के बर्नानगर पुलिस स्टेशन की जनरल डायरी में 18 मई को बांग्लादेश के सांसद के लापता होने की सूचना दर्ज है.
  • बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने अपने सांसद की हत्या की पुष्टि की है.

इस बीच सवाल कोलकाता पुलिस पर भी उठ रहे है. एक विदेशी सांसद का शहर में बेरहमी से कत्ल हो जाना...कोई छोटी बात नहीं है. बांग्लादेश सरकार इसे सुनियोजित हत्या के एंगल से देख रही है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बांग्लादेश के गृह मंत्री ने बताया कि-

'बांग्लादेश पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. अब तक हमें यही पता चला है कि इसमें शामिल सभी हत्यारे बांग्लादेशी हैं. यह एक सुनियोजित हत्या थी. हम जल्द ही आपको हत्या की वजह बताएंगे. भारत की पुलिस हमारा सहयोग कर रही है. भारत के एक डीआइजी के हवाले से हमारी पुलिस ने बताया कि अजीम का शव कोलकाता में बरामद हुआ है. इस मामले में अभी तक हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है. हमारे इंस्पेक्टर जनरल डिटेल्स पर नजर रख रहे हैं. हर बात की पुष्टि हो जाने पर ही मैं मीडिया को सूचित करूंगा.'

आइए इस बीच ये जान लेते हैं कि बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम जिनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. 

  • अनवारुल अजीम बांग्लादेश अवामी लीग के सदस्य थे.
  • वे तीन बार के सांसद थे. 
  • अजीम खुलना डिवीजन के मधुगंज के रहने वाले थे.
  • उनकी पहचान सांसद के इतर बिजनेसमैन और किसान की भी थी.
  • वे झेनाइदाह-4 से सांसद थे.

बांग्लादेश में सत्ताधारी पार्टी के एक सांसद की यूं हत्या होना कोई मामूली बात नहीं है. बांग्लादेश सरकार, वहां का गृह मंत्रालय, खुफिया एजेंसियां, पुलिस हर कोई हत्याकांड के आरोपियों की गर्दन दबोचने की कोशिश में जुटा है. बांग्लादेशी अखबार द बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक- 

'कोलकाता पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा, उनके शरीर को कई टुकड़ों में काटा गया. शव के टुकड़ों को कोलकाता के न्यू टाउन में संजीव गार्डन के एक फ्लैट से बरामद किया गया है. कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि ये फ्लैट एक एक्साइज ड्यूटी अधिकारी का है. कोलकाता की स्पेशल टास्क फोर्स इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही सेंट्रल इंवेस्टिगेशन एजेंसी की भी मदद ली जा रही है. कोलकाता पुलिस के मुताबिक यह एक सोची-समझी हत्या है.'

अनवारुल अजीम 12 मई को भारत आए थे. उनके आखिरी बार 13 मई की दोपहर में देखा गया. स समय वह अपने दोस्तों के साथ मेडिकल चेकअप के लिए कोलकाता के पास बिधाननगर स्थित एक घर में गए थे. कोलकाता के बिधाननगर में अनवारुल अजीम के एक दोस्त ने बताया कि उन्होंने उससे कहा था कि वह दिल्ली जाने वाले हैं. मगर 13 मई से ही उनसे कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया. एक विदेशी सांसद की मर्डर मिस्ट्री ने भारत और बांग्लादेश की कानून व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है. 

ये भी पढ़ें: West Bengal में 2010 के बाद जारी सभी OBC सर्टिफिकेट रद्द, HC का फैसला

West Bengal

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास