Dawood Ibrahim Gang: NIA ने 25 लाख का इनाम रखा दाऊद पर, जानिए 50 लाख का इनामी कौन ?

Updated : Sep 10, 2022 21:14
|
Editorji News Desk

देश की एक पूरी पीढ़ी ये सुनते हुए ही बड़ी हुई है देश का सबसे खतरनाक अपराधी दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) है. इस एक शख्स और उसकी D कपंनी (D company) पर अनगिनत फिल्में भी बनी है जिसमें कुछ तो बेहद हिट भी रही हैं. लेकिन गुरुवार को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी NIA ने पहली बार न सिर्फ दाऊद और उसके गैंग के गुर्गों पर इनाम का ऐलान किया बल्कि दाऊद को छोड़ 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट (mumbai serial blast) के दूसरे आरोपियों की ताजा तस्वीरें भी जारी की है.

NIA ने दाऊद पर 25 लाख का इनाम रखा है. लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश में और भी बड़े अपराधी हैं जिन पर खुद NIA ने ही दाऊद से कहीं ज्यादा बड़ा इनाम रखा है. अगर आप इनके बारे में जानते हैं तो ठीक नहीं तो हम आपको बताएंगे कौन हैं वो लोग...लेकिन पहले बात दाऊद को लेकर NIA के ताजा ऐलान की कर लेते हैं.  

NIA ने गुरुवार को जो लिस्ट जारी की है उसमें दाऊद, छोटा शकील, अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन (Chhota Shakeel, Anees Ibrahim, Javed Chikna and Tiger Memon) का नाम है। ऐसा पहली बार है कि NIA ने सार्वजनिक तौर पर इतने बड़े इनाम का ऐलान किया है. खास बात ये भी है कि पहली बार इन लोगों की पुरानी और नई तस्वीरें एक साथ जारी की गई हैं. हालांकि, दाऊद की नई फोटो नहीं है. उसकी वही फोटो जारी की गई है, जो 1993 मुंबई धमाकों के बाद कई सरकारी एजेंसियों ने जारी की थीं.

ये भी पढ़ें-Delhi Liquor Policy: दिल्ली में पुरानी शराब नीति लागू, जानें नियमों में क्या हुआ बदलाव?

HEADER- किस पर कितना इनाम? 
नाम            तस्वीरें जारी        इनाम 
दाउद इब्राहिम-                  25 लाख रुपये
छोटा शकील-                 20 लाख रुपये
अनीस इब्राहिम                15 लाख रुपये
जावेद चिकना-                 15 लाख रुपये
टाइगर मेमन-                 15 लाख रुपये 

सवाल ये है भी है कि आखिर इतने सालों बाद NIA ने इन कुख्यात अपराधियों पर इनाम क्यों जारी किए तो इसका जवाब ये है कि NIA को मुंबई में ड्रग्स और अवैध प्रॉपर्टी के जरिए टेरर फंडिंग के नए सबूत मिले हैं. इसके पीछे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सिंडिकेट काम कर रहा है. ये लोग ISI की मदद से आतंक का नया मॉड्यूल तैयार कर रहे हैं. यहां ये गौरतलब है कि यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (united nations security council) ने 2003 में दाऊद इब्राहिम पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था.कुल मिलाकर NIA ने दाऊद एंड टीम पर कुल 90 लाख का इनाम रखा है. 

अब बात उस अपराधी की जो हमारे शायद हमारे देश की सीमा के भीतर ही मौजूद हैं और उस पर दाऊद से कहीं ज्यादा का इनाम रखा गया है. वो अपराधी है कुख्यात नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना. NIA ने अकेले गगन्ना पर 50 लाख का इनाम रखा है. इसके अलावा नक्सली कमांडर हिड़मा पर 25 लाख का इनाम है. ये नक्सली छत्तीसगढ़ सहित तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में सक्रिय हैं. 

 कौन है केशव राव उर्फ गगन्ना?

छत्तीसगढ़ के झीरम में हुए नक्सली हमले के बाद चर्चा में आया
झीरम में साल 2013 में हुआ हमला, 32 नेताओं की हुई थी मौत
इस हमले का मास्टर माइंड केशव राव उर्फ गगन्ना है
गगन्ना की नौ नाम बताए जाते हैं, ताजा तस्वीर मौजूद नहीं 
बसवराज, प्रकाश, कृष्णा, विजय, केशव, राजू और उमेश हैं नाम
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम का रहने वाला है केशव राव उर्फ गगन्ना
इसकी उम्र 65 साल से अधिक है और ये कहां है इसकी सूचना नहीं है

इसके अलावा माओवादी कमांडर हिड़मा भी झीरम मामले को लेकर ही NIA के राडार पर है. हिड़मा सुकमा जिले का ही रहने वाला बताया जाता है. वैसे छत्तीसगढ़ पुलिस ने इन पर एक करोड़ का इनाम रख रखा है.

ये भी पढ़ें-Swiggy मेरा खाना मुस्लिम ब्वॉय के हाथ मत भेजना, युवक की रिक्वेस्ट पर भड़क उठे लोग 

Dawood IbrahimcrimeNIA

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास