On This Day in History 01 Feb: आज ही के दिन भारत की महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला (Kalpana Chawla) की एक विमान हादसे में जान चली गई. दरअसल, 2003 में एक फरवरी को अमेरिका का अंतरिक्ष शटल कोलंबिया अपना अंतरिक्ष मिशन समाप्त करने के बाद धरती के वातावरण में वापस लौटने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई.
कोलंबिया में मिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर गईं कल्पना भारत में हरियाणा के करनाल में 1 जुलाई 1961 को पैदा हुईं और वह पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली भी पहली महिला थीं.
इसके अलावा हमारे अंग्रेजी के शब्दों को सुलझाने वाली फेमस ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी (Oxford Dictionary) 1 फरवरी 1884 को पहली बार पब्लिश हुई थी. इसे बनाने की शुरुआत 1857 से ही हो गई थी. सर जेम्स ऑगस्टस हेनरी मरे (James Augustas Hennary Murray) इस डिक्शनरी के लेखक थे, वहीं अमेरिकी सर्जन डॉ. विलियम चेस्टर माइनर ने अकेले ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी को 10 हजार से ज्यादा शब्द दिए. इसमें 11वीं शताब्दी से 18वीं शताब्दी में प्रचलित एंग्लो-सेक्सन शब्दों को शामिल किया गया था.
इतिहास का तीसरा अंश पंडित नैन सिंह से जुड़ा है. क्योंकि उन्होंने ही लद्दाख से ल्हासा तक का नक्शा बनाया है. एशिया का नक्शा बनाने में भी पंडित नैन सिंह का योगदान किसी भी दूसरे खोजकर्ता की तुलना में सबसे ज्यादा है. उनके काम के लिए अंग्रेजी हुकूमत से उन्हें बहुत सम्मान मिला. 1 फरवरी 1882 में उनका निधन हुआ. आज उनकी पुण्यतिथि है.
1785: वॉरेन हेस्टिंग्स ने काउंसिल की बैठक में अंतिम बार हिस्सा लिया.बैठक के बाद बंगाल के गवर्नर जनरल पद से इस्तीफा दिया.
1827: बंगाल क्लब ऑफ कलकत्ता की स्थापना हुई.
1835: ईस्ट इंडिया कंपनी ने दार्जिलिंग क्षेत्र को सिक्किम से लीज पर लिया.
1855: ईस्ट इंडिया रेलवे का ऑफिशियल उद्घाटन किया गया.
1881: दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित और पुराने कॉलेज सेंट स्टीफन की स्थापना हुई.
1884: डाक बीमा योजना की शुरुआत हुई थी.
1949: प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने एसोसिएटेड प्रेस ऑफ इंडिया का अधिग्रहण किया.
2003: अमेरिका का अंतरिक्ष यान कोलंबिया से पृथ्वी पर लौटते वक्त क्रैश हुआ. हादसे में भारत की कल्पना चावला सहित सात अंतरिक्ष यात्री मारे गए.
2004: हज यात्रा में भगदड़ मचने से 250 से ज्यादा लोगों की मौत और 244 घायल हुए.
2009: भारत के महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पहली बार मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता.
इसे भी पढ़ें- On This Day in History 31 Jan: आज ही के दिन अंतरिक्ष यात्रा पर गया था चिम्पैंजी, जानें इतिहास