On This Day in History 02 Feb: 2 फरवरी का दिन इतिहास में कई अहम घटनाओं को समेटे हुए है, उनमें से एक घटना काफी विनाशकारी थी. यह घटना चीन के शैन्सी प्रांत में साल 1556 में घटित हुई, जो कि अत्यंत विनाशकारी भूकंप था. उस भूकंप से चीन में बड़े पैमाने पर तबाही मची. बताया जाता है कि इस भयंकर भूकंप में करीब साढ़े 8 लाख लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही कई लोग बेघर हो गए, हजारों चीजों को नुकसान हुआ.
इतिहास का दूसरा अंश फिल्मकार और एक्टर चार्ली चैपलिन से जुड़ा हुआ है. चार्ली चैपलिन एक ऐसे आर्टिस्ट थे, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दुनिया भर के लोगों को हंसाॉ़या है. 2 फरवरी 1914 को चार्ली की पहली फिल्म रिलीज हुई, जो कि पूरी तरह से साइलेंट थी. मतलब इसमें सिर्फ एक्शन और एक्सप्रेशन था. फिल्म का नाम 'मेकिंग अ लिविंग' है. 15 मिनट की इस फिल्म में चार्ली चैपलिन ने एक ठग की भूमिका निभाई थी.
इतिहास के आखिरी अंश में बात होगी महान लेखक, कवि और स्तंभकार खुशवंत सिंह की. 2 फरवरी 1915 को जन्मे खुशवंत सिंह ने अपनी पेशेवर जिंदगी में एक पत्रकार के रूप में बहुत ख्याति अर्जित की. वे सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी उतने ही लोकप्रिय थे. उनकी लिखी 'ट्रेन टू पाकिस्तान' किताब साहित्य जगह में एक लोकप्रिय किताब मानी जाती है.
2004: मशहूर टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर 237 हफ्तों तक दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी रहे। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
2002: अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की किडनैपिंग मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
1999: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्क टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया.
1990: अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस पर 30 साल से लगा बैन हटा। इसके कुछ दिनों बाद नेल्सन मंडेला को जेल से रिहा किया गया.
1915: खुशवंत सिंह का जन्म आज ही के दिन पाकिस्तान स्थित हलदाई में हुआ था.
1862: शंभूनाथ पंडित कोलकाता सुप्रीम कोर्ट के पहले भारतीय चीफ जस्टिस बने.
1814: कोलकाता म्यूजियम की स्थापना हुई.