History of the Day : बदलते कैलेंडर के पन्नो के साथ आज नए साल का आगाज हो गया है. 1 जनवरी (history of 1 january) का दिन तो अपने आप में ही खास है क्योकि अधिकांश देश आज के दिन नए साल का जश्न मान रहे हैं. लेकिन इस तारीख का ऐतिहासिक महत्व भी है आइये इसपर नजर डालते हैं.
अगर खिलाफ हैं होने दो जान थोड़ी है,
ये सब धुआं है कोई आसमान थोड़ी है,
'लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द में
यहां पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है...'
उर्दू के मशहूर शायर राहत इंदौरी की आज जयंती (Rahat Indori's birth anniversary) है. 1 जनवरी 1950 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे राहत मुशायरों की दुनिया के बेताज बादशाह थें. उनकी शायरी में कबीर जैसा अल्हड़पन था. जब मंचो पर राहत साहब गरजते थें तो उनकी आवाज लोगों की आवाज बन जाती थी और उनके कहे अल्फाज मानों लोगों के जहन में तैरते रहते थें. भले ही मुशायरों की दुनिया के इस बादशाह ने 11 अगस्त 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन उनकी लिखी शायरी और कहे अल्फाज अमर हो गए.
मैं जब मर जाऊं तो मेरी अलग पहचान लिख देना
लहू से मेरी पेशानी पर हिंदुस्तान लिख देना
आज के इतिहास के दूसरे अंश में बात भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) यानी आईपीसी कानून की होगी. 1 जनवरी साल 1862 को ब्रिटिश कालीन में भारतीय दंड संहिता को लागू किया गया था. बता दे इस दंड संहिता को लार्ड मैकाले ने तैयार किया था. बाद में समय- समय पर इसमें कई तरह के बदलाव किए गए.
1 जनवरी साल 1959 मे आज ही के दिन फिदेल कास्त्रो (Fidel Castro) ने तानाशाह बतिस्ता शासन को क्यूबा की जमीं से उखाड़ फेंका था. इसी के साथ क्यूबा के राजनीतिक इतिहास में नए युग की शुरुआत हुई थी. इस ऐतिहासिक युद्ध में जीत पाने के लिए कास्त्रो ने गोरिल्ला युद्ध पद्यति को चुना था. कास्त्रो 1959 से लेकर 2008 तक क्यूबा की सत्ता के शीर्ष पर रहे. 25 नवंबर 2016 को 90 साल की उम्र में क्यूबा के हवाना में फिदेल कास्त्रो का निधन हो गया था.
2001: कलकत्ता का नाम आधिकारिक तौर पर कोलकाता हुआ.
1995: विश्व व्यापार संगठन (WTO) अस्तित्व में आया.
1978: एक्ट्रेस विद्या बालन का जन्म हुआ.
1971: देश में टीवी और रेडियो पर सिगरेट के विज्ञापनों को दिखाने पर बैन लगा.
1961: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का जन्म हुआ.
1951: एक्टर नाना पाटेकर का जन्म हुआ.
1941: प्रसिद्ध कॉमेडियन असरानी का जयपुर में जन्म हुआ.