On This Day in History 16 Dec : सेना के शौर्य का प्रतीक 'विजय दिवस' आज, निर्भया कांड से हिल उठी थी दिल्ली

Updated : Dec 15, 2023 22:34
|
Garima Singh

On This Day in History 16 Dec : आज के इतिहास का पहला अंश 'विजय दिवस' (vijay deewas) को समर्पित है. 16 दिसंबर को भारतीय सेना (Indian Army) हर साल 'विजय दिवस' के रूप में मनाती है. दरअसल आज ही के दिन साल 1971 (1971 War) में पाकिस्तानी सेना ने भारत के साथ चले 13 दिनों के युद्ध में पराजित होने के बाद आत्मसमर्पण किया था. पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल एए नियाजी खान ने 93000 सैनिकों के साथ भारतीय सेना  के सामने सरेंडर किया था. इस युद्ध में पाकिस्तान के आत्मसमर्पण (Pakistan's surrender) के साथ ही 'ढाका' की स्वतंत्रता की घोषणा (Declaration of independence of 'Dhaka') हुई और बंग्लादेश अस्तित्व में आया.आज के इतिहास के दूसरे अंश में बात दिल्ली की उस दर्दनाक घटना की, जिसने पूरे देश और समाज को झकझोर कर रख दिया था.

16 दिसंबर 2012 ही वो तारीख है जब देश की राजधानी दिल्ली में चलती बस में एक युवती के साथ 'गैंगरेप' ('Gang rape' with a girl in a moving bus) की वारदात को अंजाम दिया गया. इतना ही नहीं मरणासन्न पर पहुंच गई युवती और उसके दोस्त को आधी रात चलती बस से नीचे फेक दिया गया. बाद में उसे इलाज के लिए सिंगापूर भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया. 23 वर्षीय पीड़िता को 'निर्भया' (Nirbhaya Case) नाम दिया गया. इस मामले में कुल 6 आरोपी शामिल थे, जिसमे एक नाबालिग था जिसे 'बाल सुधार गृह में दो साल रहने के बाद रिहा कर दिया गया. वहीं एक आरोपी ने तिहाड़ जेल में आत्महत्या कर ली. बाकी चार आरोपियों को साल 2020 में फांसी की सजा दी गई.

आज के इतिहास के तीसरे अंश में बात 'पेशावर हमले' ('Peshawar school attacks') की करेंगे. 16 दिसंबर साल 2014 को आतंकियों ने एक स्कूल को निशाना बनाया. पाकिस्तान के पेशावर (Peshawar terrorist attack)  शहर में तहरीक ए तालिबान (Tehreek-e-Taliban) के आतंकियों ने एक आर्मी स्कूल को निशाना बनाया था. इस आतंकी हमले में 134 बच्चों समेत कुल 150 लोगों की जान गई थी. इस कृत्य में छह आतंकी सुरक्षाबलों की वर्दी में आर्मी स्कूल में घुसे और इस कायराना हमले को अंजाम दिया. स्कूल में घुसते उन्होंने अंधाधुन गोलियां बरसानी शुरू कर दी. उस वक़्त स्कूल में 1500 से ज्यादा बच्चे थें. बाकियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन जो नहीं निकल पाए उन्हें आतंकियों ने गोलियों का  शिकार बनाया.

देश- दुनिया में 16 दिसंबर का इतिहास 

1631: इटली के विसुवियस पर्वत का ज्वालामुखी फटने से छह गांव तबाह हो गए, जिससे चार हजार से अधिक लोग मारे गए.

1733: अमेरिका में ब्रिटिशर्स के विरुद्ध संग्राम शुरू हुआ, जिसे बोस्टन टी-पार्टी कहा जाता है.

1920: चीन के कान्सू प्रांत में भीषण भूकंप आने से एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत.

1945: दो बार जापान के प्रधानमंत्री रहे फूमिमारो कनोए ने युद्ध अपराधों का सामना करने की बजाए आत्महत्या कर ली.

1951: हैदराबाद में सालार जंग संग्रहालय की स्थापना की गई.

1960: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में दो विमानों के टकराने से 136 लोगों की मौत.

1985: कलपक्कम में देश के पहले फास्ट ब्रीडर परमाणु रिएक्टर ने काम करना शुरू किया.

2009: फिल्म निर्माण को एक नए मुकाम पर ले जाते हुए जेम्स कैमरन ने विज्ञान पर आधारित फिल्म ‘अवतार’ का निर्माण किया। दुनियाभर में इस फिल्म ने 2.7 अरब डॉलर की कमाई की.

 

On This Day in History

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास