Today History: भारत में इस वक्त (Aaj ka itihas) क्रिकेट वर्ल्डकप खेला जा रहा है और हर कोई चाहता है कि भारत इस बार का वनडे वर्ल्डकप जीते, आज का इतिहास भी ऐसे ही एक शख्स से जुड़ा है, जिसने भारत को पहली बार क्रिकेट में विश्व विजेता बनाया था. बात कर रहे हैं हरफनमौला खिलाड़ी और भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की, जिनकी कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को हराकर 1983 का वर्ल्डकप जीता था. दरअसल, 16 अक्टूबर (16 october ka itihas) को ही कपिल देव के क्रिकेट करियर की शुरूआत हुई थी. इसी दिन साल 1978 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में टेस्ट मैच खेला था.
आज का इतिहास बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (dream girl hema malini) से भी जुड़ा है. आज ही के दिन 16 अक्टूबर, 1948 को हेमा मालिनी का जन्म तमिल अय्यंगर ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 1963 में आई तमिल फिल्म 'साथियम' से की थी. हेमा मालिनी आज बॉलीवुड के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हैं. वो मौजूदा बीजेपी सांसद हैं.
आज का इतिहास, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से भी जुड़ा है. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बंग-भंग आंदोलन (Bang-Bhang Movement) का बहुत महत्व है. सही मायनों में इसने ही देश में राष्ट्रवाद के बीज बोए. मुसलमानों और हिंदुओं को बांटने के लिए अंग्रेजों ने बंगाल के मुस्लिम-बहुल क्षेत्र को मिलाकर नया प्रांत बनाया. 16 अक्टूबर 1905 से यह बंटवारा लागू हुआ. इसके खिलाफ न केवल नेता, बल्कि बच्चे-बूढ़े, महिला-पुरुष सब सड़कों पर आ गए. पूरे बंगाल में इसे शोक पर्व के रूप में मनाया गया. इस दौरान विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार की आंधी ने अंग्रेज सरकार को हिलाकर रख दिया. बाद में इस फैसले को वापस लेने का निर्णय किया गया, लेकिन अंग्रेजों के खिलाफ विरोध की जो लहर उठी थी, वह और बलवती होती रही.
16 अक्टूबर का इतिहास
1944: प्रसिद्ध तबला वादक लच्छू महाराज का जन्म.
1948: बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी का जन्म.
1948: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का जन्म.
1959: राष्ट्रीय महिला शिक्षा परिषद की स्थापना.\
1964: चीन ने अपना पहला परमाणु विस्फोट किया.
1984: दक्षिण अफ्रीका के सामाजिक कार्यकर्ता डेसमंड टुटु को शांति के लिये नोबेल पुरस्कार दिया गया.
2003: मलयाली फिल्मकार अडूर गोपाकृष्णन को फ्रांस के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘कमांडर ऑफ द आर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लैटर्स’ से सम्मानित किया गया.
2004: अमेरिका ने इराकी अबू मुसार जल जरकावी के संगठन को आतंकवादी संगठन घोषित किया.