On This Day in History 18 Nov: 90 के दशक में हर बच्चे की जुबान पर एक कार्टून कैरेक्टर का नाम होता था और वो है मिकी माउस. आज मिकी माउस का जन्मदिन (mickey mouse birthday) है. 18 नवंबर 1928 (18 november ka itihas) को वॉल्ट डिजनी (walt disney) ने मिकी माउस के किरदार को 'स्टीमबोट विल्ली' फिल्म के जरिये न्यूयॉर्क के कॉलोनी थिएटर में डेब्यू कराया था. मिकीमाउस को आवाज खुद उसे बनाने वाले वाल्ट डिज्नी ने दी थी. समय के साथ-साथ मिकी माउस का कैरेक्टर लोकप्रिय होता चला गया और इस तरह मिकी ने वाल्ट डिजनी को दुनिया का सबसे सफल व्यक्ति बना दिया. आज के दौर में भले ही एनीमेशन की तकनीक बहुत एडवांस हो चुकी है लेकिन आज भी हमारे और आप के दिलों में किसी कार्टून कैरेक्टर वो जगह नहीं बना सका जो मिकी ने बनाई.
आज के इतिहास (Aaj ka itihas) का दूसरा अंश भारत के 'राष्ट्रीय पशु' ('National Animal') टाइगर से जुड़ा हुआ है. 18 नवंबर साल 1972 को 'इंडियन बोर्ड फॉर वाइल्डलाइफ' (Indian Board for Wildlife) ने 'रॉयल बंगाल टाइगर' (Royal Bengal Tiger') को भारत का राष्ट्रीय पशु स्वीकार किया था. बता दें ये टाइगर भारत में पाए जाने वाले बाघों की आठ प्रजातियों में से एक है. 'रॉयल बंगाल टाइगर' अन्य बाघों की अपेक्षा अधिक ताकतवर और फुर्तीला होता है. विश्वभर में हर साल 29 जुलाई को 'इंटरनेशनल टाइगर डे' मनाया जाता है.
इसी के साथ आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश 'मिस वर्ल्ड ('Miss World') 'मानुषी छिल्लर' ('Manushi Chhillar') से जुड़ा है. 18 नवंबर 2017 को आज ही के दिन हरियाणा की मानुषी छिल्लर को 'मिस वर्ल्ड' के खिताब से नवाजा गया. मानुषी से पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस खिताब को अपने नाम किया था.
2017: भारत की मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड बनी थीं.
2013: नासा ने मंगल ग्रह पर मावेन यान भेजा.
1994: फिलिस्तीनियों ने आत्मनिर्णय के अधिकार को संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता दी.
1963: अमेरिकी टेलीफोन कंपनी बेल सिस्टम्स ने बटन डायलिंग पैड वाला टेलीफोन बनाया.
1918: यूरोप स्थित लातविया देश ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की.
1910: प्रसिद्ध क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त का जन्म हुआ था.
1738: फ्रांस और ऑस्ट्रिया के बीच शांति समझौता हुआ.
1727: जयपुर शहर की स्थापना की गई। इसे महाराजा जय सिंह ने बसाया थे। इसके आर्किटेक्ट बंगाल के रहने वाले विद्याधर चक्रवर्ती थे