History of the Day: देश-दुनिया में कुछ घटनाएं इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाती हैं. आज के इतिहास में हम बात ऐसी ही महत्वपूर्ण घटनाओं की करेंगे. आज के इतिहास के पहले अंश में बात होगी भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' की. दो जनवरी, 1954 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने 'भारत रत्न' सम्मान को संस्थापित किया था. हालांकि शुरुआत में मरणोपरांत 'भारत रत्न' सम्मान देने का चलन नहीं था, लेकिन एक साल बाद इस प्रावधान को जोड़ा गया.
आज के इतिहास का दूसरा अंश आयरन लेडी के नाम से मशहूर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़ा है. दो जनवरी 1978 को इंदिरा गांधी ने कांग्रेस (आई) के नाम से नयी पार्टी का गठन किया था. इसके बाद उन्होंने खुद को इसका अध्यक्ष घोषित किया.
इतिहास में भारत के लिए आज का दिन बेहद खराब रहा है. आज के इतिहास के तीसरे अंश में हम इसी की बात करेंगे. दो जनवरी 1757 को रॉबर्ट क्लाइव ने कलकत्ता (अब कोलकाता) पर कब्जा कर लिया था.