Today History: 21 जनवरी का दिन भारतीय इतिहास में तीन राज्यों के गठन से जुड़ा हुआ है. आज ही के दिन साल 1972 में पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा की स्थापना (Establishment of Manipur, Meghalaya and Tripura) हुई थी. पूर्वोत्तर क्षेत्र (पुनर्गठन) अधिनियम 1971 के तहत मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा को अलग राज्य का दर्जा दिया गया था. बता दें ये तीनों राज्य वर्तमान में सेवन सिस्टर्स (seven sisters) का हिस्सा हैं.
इसी के साथ इतिहास के दूसरे अंश में बात स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस (Ras Bihari Bose) की करेंगे. 21 जनवरी साल 1945 में उनका निधन हुआ था. बोस काफी कम उम्र में ही क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ गए थें. उन्होंने एक बार गवर्नर जनरल लॉर्ड चार्ल्स हार्डिंग (Governor General Lord Charles Hardinge) की हत्या का षड्यंत्र भी रचा था लेकिन हार्डिंग उसमे बच गए थें. बाद में गिरफ्तारी का खतरा देख बोस जापान चले गए थे. इसके बाद उन्होंने 17 ठिकाने बदले. बता दें 'आजाद हिन्द फौज' के गठन में रास बिहारी बोस का बड़ा योगदान था.
इतिहास के तीसरे अंश में बात 'कॉपी राइट कानून' ('Copyright Law') की करेंगे. 21 जनवरी साल 1958 में ये कानून अस्तित्व में आया. कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 38 का प्रावधान गायकों और अभिनेताओं सहित कलाकारों के साहित्यिक कार्यों, फिल्मों एवं गीतों में उनके प्रदर्शन हेतु 'कलाकारों के अधिकारों' को मान्यता देता है और उनके अधिकारों को संरक्षित करता है.
2009 : कर्नाटक के बीदर में वायुसेना का विमान सूर्य किरण दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
2007 : भारत ने वेस्टइंडीज से वनडे क्रिकेट सीरीज जीती.
2000: एशिया के पहले 'स्प्लिट लिवर' का ट्रांसप्लांट हांगकांग में हुआ.
1996: इंडोनेशिया के सुमात्रा तट के पास यात्रियों से भरी नाव डूबने से लगभग 340 लोगों की मौत हुई.
1986: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का जन्म हुआ.
1981: तेहरान में अमेरिकी दूतावास में बंधक बनाए गए सभी लोगों को छुड़ाया गया.
1958: देश में कॉपीराइट एक्ट लागू किया गया.
1950: अंग्रेजी के मशहूर लेखक जॉर्ज ऑरवेल का निधन हुआ.
1924: रैक्जे मैक्डोनाल्ड के नेतृत्व में पहली बार ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार बनी.