On This Day in History 21 Oct: इतिहास के पन्नो में 21 अक्टूबर अंग्रेजो की हुकुमत से अलग भारत में पहली बार वैकल्पिक सरकार बनने से जुड़ा हुआ है. इसकी स्थापना नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 21 अक्टूबर, 1943 को सिंगापुर में की थी जिसका नाम 'आरजी हुकूमत ए आजाद हिंद' रखा गया था. इसके राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सेनाध्यक्ष तीनों सुभाषचंद्र बोस थे. इस सरकार को जर्मनी, जापान, फिलिपींस, कोरिया, चीन, इटली, आयरलैंड समेत नौ देशों ने मान्यता भी दी. फौज को आधुनिक युद्ध के लिए तैयार करने में जापान ने बड़ी मदद की
इतिहास का दूसरा अंश बीजेपी की मातृ संस्था भारतीय जनसंघ के गठन से जुड़ा हुआ है. 21 अक्टूबर 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना के साथ ही भगवा सफर की शुरुआत हुई. 2 से 303 सांसदों तक पहुंची बीजेपी का जन्म जनसंघ से ही हुआ था इसके संस्थापक सदस्य डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, प्रोफेस बलराज मधोक और पंडित दीनदयाल उपाध्याय थे उस वक्त जनसंघ का चुनाव चिन्ह ;दीपक' और झंड़ा 'भगवा' रंग का रखा गया. नेहरू सरकार से इस्तीफा देने के बाद डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सरसंघचालक गुरु गोलवलकर से मिले और जनसंघ की स्थापना की रणनीति बनी
इतिहास का तीसरा अंश चीनी क्रूरता और तिब्बत पर पीएलए के कब्जे से जुड़ा है.
तिब्बत की जनता पर चीनी सेना के जुल्म के किस्से सुनकर आज भी लोगों के रूह कांप उठते हैं. इसकी शुरुआत 21 अक्टूबर 1950 को उस वक्त हुई थी जब चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी तिब्बत में दाखिल हुई थी और 16000 फुट की ऊंचाई पर कुनलुन और हिमालय की ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं के बीच मौजूद आध्यात्मिक और शांतिप्रिय देश तिब्बत पर कब्जा कर लिया. इस दौरान धार्मिक गुरु दलाई लामा को देश निकाला दे दिया गया और जबरदस्त रक्तपात मचाया गया
21 अक्टूबर की अहम घटनाएं
1296- अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली की गद्दी संभाली
1931 - हिन्दी फिल्म अभिनेता शम्मी कपूर का जन्म
1934- जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन किया.
1934- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिंद फौज की स्थापना सिंगापुर में की
1939 - हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री हेलेन का जन्म
1951- भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई
2003- चीन और पाकिस्तान का नौसैनिक अभ्यास प्रारंभ। चीन ने 4-बी कैरियर राकेट से दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया
2005- सामूहिक बलात्कार की शिकार पाकिस्तान के मुख्तारन माई 'वूमैन ऑफ द इयर' चुनी गईं
2007- भारतीय मूल के अमेरिकी बॉबी जिंदल ने अमेरिका के लुसियाना प्रान्त के गवर्नर पद पर अपनी जीत दर्ज की.
2008- भारत व पाकिस्तान के बीच 61 वर्ष बाद कारवां-ए-तिजास शुरू हुआ.
2012- भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा का निधन.