On This Day in History 22 Jan: इतिहास के पन्नों में 22 जनवरी का दिन एक 'खूनी खेल' के नाम दर्ज है. 22 जनवरी साल 1905 में 'रुसी क्रांति' के दौरान जार शासकों ने निहत्थे मजदूरों पर गोलियां चलवा दी थी. इस घटना में 500 से अधिक मजदूर मारे गए थे. दरअसल उस दौरान रूस में जार निकोलस (राजा) का शासन हुआ करता था. निकोलस की कई नीतियों से मजदूरों में गुस्सा था. जिसे लेकर वह राजा से मिलने सेंट पीटर्सबर्ग के विंटर पैलेस की तरफ बढ़ रहे थे. जैसे ही मजदूरों का काफिला राजा के महल के पास पहुंचने वाला था जार के सैनिकों ने इन पर गोली बरसा दी. रूस के इतिहास में ये घटना ब्लडी संडे, यानी खूनी रविवार (bloody Sunday) के नाम से जाना जाता है.इसी घटना के बाद 1917 में व्लादिमिर लेनिन के नेतृत्व में रूसी क्रांति की शुरुआत हुई.
इतिहास के दूसरे अंश में बात ग्रेट ब्रिटेन की महारानी अलेक्जेंड्रिया विक्टोरिया (Queen Alexandria Victoria death) की करेंगे. 22 जनवरी साल 1901 में आज ही के दिन क़्वीन विक्टोरिया का निधन हुआ था. 81 साल की उम्र में महारानी का निधन यूनाइटेड किंगडम में हुआ था. बता दें महारानी विक्टोरिया ने भारत पर सबसे लम्बे समय तक राज किया था.
इतिहास के तीसरे अंश में बात ऑस्कर विनिंग फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (Oscar Winning Film 'Slumdog Millionaire') की होगी. 22 जनवरी को 2009 को इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था. इस फिल्म को निर्माता डैनी बॉयल ने निर्देशित किया था. इस फिल्म ने अलग-अलग कैटेगरी में कुल 8 ऑस्कर अवार्ड जीते थे.
2015: यूक्रेन के दोनेत्स्क में हुए विस्फोट में 13 लोगों की माैत हुई.
2008: NDA ने लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी को 2009 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया.
2006: श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने विद्रोही संगठन लिबरेशन टाइगर ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) से बातचीत की पेशकश की.
1998: अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पर मोनिका लेवेंस्की ने अवैध संबंध स्थापित करने का आरोप लगाया.
1993 : इंडियन एयरलांइस का विमान औरंगाबाद में क्रैश हुआ, जिसमें 61 यात्रियों की मौत हो गई.
1976: कर्नाटक संगीत शैली के प्रसिद्ध गायक और मैग्सेसे पुरस्कार विजेता टीएम कृष्णा का जन्म हुआ.