On This Day in History 23 Dec: 23 दिसंबर के दिन को भारत में 'किसान दिवस' ('Farmer's Day') के रूप में मानते हैं. यह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Former Prime Minister Chaudhary Charan Singh) की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. बता दें चौधरी चरण सिंह देश के पांचवें प्रधानमंत्री रहे थे. उन्होंने देशभर में किसानों के उत्थान के लिए व्यापक प्रयास किये थे. वह एक किसान नेता (farmer leader) थे और उन्होंने भारत में किसानों के जीवन में सुधार करने के लिए विभिन्न नीतियां पेश की. उनका जन्म 1902 में नूरपुर में एक जाट परिवार में हुआ था.
इतिहास के दूसरे अंश में बात 'अंतरिक्ष विज्ञान' की होगी. 23 दिसंबर साल 1672 में शनि के दूसरे सबसे बड़े उपग्रह 'रिया' (Saturn's satellite 'Rhea') की खोज की गई थी. 'रिया' की खोज का श्रेय इटली के वैज्ञानिक 'जिओवानी कैसिनी' ('Giovanni Cassini') को जाता है. रिया नाम ग्रीक देवी 'रिया' से आया है, जो यूरेनस और गैया की बेटी थीं.
आज के इतिहास के तीसरे और आखिरी अंश में बात एक भीषण तबाही की करेंगे. 23 दिसंबर साल 1972 में निकारागुआ की राजधानी मनागुआ 'भूकंप' (Nicaragua's capital Managua 'earthquake') से दहल गई थी. करीब 2 घंटे तक चले इस भूकंप की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. इस भीषण तबाही में करीब दस हजार लोगों की मौत हुई थी.
1914 : प्रथम विश्व युद्ध में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सेना मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंची.
1921 : विश्व-भारती विश्वविद्यालय का उद्घाटन.
1922 : बीबीसी रेडियो से दैनिक समाचार प्रसारण शुरू.
1926 : प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, दलितों के हितैषी, स्त्री शिक्षा के समर्थक और आर्य समाज प्रचारक स्वामी श्रद्धानंद की हत्या.
1972 : निकारागुआ की राजधानी मनागुआ में भूकंप ने लगभग दस हज़ार लोगों की मौत.
1995 : हरियाणा के मंडी डबवाली इलाके में एक स्कूल के कार्यक्रम में आग लगने से 360 लोगों की मौत.
2000 : अविभाजित भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका ‘मलिका-ए-तरन्नुम’ नूरजहां का निधन.