On This Day in History 24 Feb: 24 फ़रवरी के इतिहास पर नजर डालेंगे तो पाएंगे कि आज का दिन कई महत्वपूर्ण घटना की गवाह है. 24 फरवरी साल 2010 ये वो दिन था जब ODI क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक जड़ा गया था. ये कारनामा करने वाले और कोई नहीं बल्कि मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुकार (sachin tendukar) थे. बता दें सचिन ने 147 गेंदों पर नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी. ये मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था. ये मैच मध्यप्रदेश के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेला गया था.
इतिहास के दूसरे हिस्से में बात मशहूर अदाकारा और राजनीतिज्ञ 'जयललिता' की करेंगे. 24 फरवरी साल 1948 में कर्नाटक के मेलुरकोट में उनका जन्म हुआ था. जयललिता ने 15 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. जयललिता ने 300 से अधिक तमिल, तेलगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. फिल्मों से वो राजनीती में आईं. साल में वो पहली बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी. इसके बाद वह रिकॉर्ड 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं.
इतिहास के तीसरे हिस्से में बात मशहूर अदाकारा ललिता पवार की करेंगे. आज उनकी पुण्यतिथि है. 24 फ़रवरी साल 1998 में मुंह के कैंसर की वजह से उनकी मौत हुई थी. आपको याद दिला दें ललिता ने रामानंद सागर की रामायण में 'मंथरा' का किरदार निभाया था. ये वो किरदार था जिसने पवार को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि दिलाई. ललिता की पूरी ज़िन्दगी बहुत से उतार-चढाव से घिरी रही लेकिन ललिता ने इन सबका डट कर सामना किया.
2020: यौन उत्पीड़न के मामले में निर्माता हार्वे विंस्टीन दोषी करार दिए गए.
2008: क्यूबा के राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो ने पद से इस्तीफा दिया.
1991: गल्फ वॉर के दौरान अमेरिकी सेना ने ग्राउंड ऑपरेशन शुरू किया.
1981: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और लेडी डायना की शादी का बकिंघम पैलेस की ओर से औपचारिक ऐलान किया गया.
1976: क्यूबा में नया संविधान लागू हुआ.
1967: हैदराबाद के सातवें और आखिरी निजाम मीर उस्मान अली खान का निधन हुआ.