On This Day in History 24 Nov: गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि, तुर्की ने महिलाओं को दिया था बराबरी का हक

Updated : Nov 23, 2023 22:29
|
Editorji News Desk

On This Day in History 24 Nov: आज के इतिहास (Aaj ka itihas) का पहला अंश सिखों के 9वें गुरु तेग बहादुर से जुड़ा हुआ है. आज गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि मनाई जाती है. साल 1675 में उनकी मृत्यु हुई थी. बताया जाता है कि मुगल शासक औरंगजेब ने उन्हें जान के बदले अपना धर्म बदलकर इस्लाम कबूल करने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने हंसते-हंसते जान देना चुना. गुरु तेग बहादुर ने अंध विश्वासों की आलोचना कर समाज में नए आदर्श स्थापित किए, इसलिए उन्हें सम्मान के साथ 'हिंद की चादर' भी कहा जाता है.

पृथ्वी पर जीवन पनपने और इंसान के आने की कहानी पर आज भी कोई एकमत नहीं है. लेकिन दशकों पहले इस बात का पता लगाया था चार्ल्स डार्विन ने.  आज के इतिहास (Aaj ka itihas) का दूसरा अंश इन्हीं से जुड़ा हुआ है. डार्विन की किताब 'ऑन द ओरिजन ऑफ स्पेशीज बाय मीन्स ऑफ नेचुरल सिलेक्शन' 24 नवंबर 1859 को पब्लिश हुई थी. इस किताब के चैप्टर 'थ्योरी ऑफ इवोल्यूशन' में चार्ल्स डार्विन ने थ्योरी दी कि हमारे पूर्वज बंदर थे. कुछ बंदर अलग जगह अलग तरह से रहने लगे. इस कारण धीरे-धीरे जरूरतों के अनुसार, उनमें बदलाव आने शुरू हो गए. उनमें आए बदलाव उनके आगे की पीढ़ी में दिखने लगे.

दुनिया के कई ऐसे देश हैं, जहां महिलाओं को अभी भी कानूनी तौर पर इक्वॉलटी नहीं मिली है. लेकिन सालों पहले तुर्की ने ये ऐतिहासिक कानून बनाया. साल 2001 में तुर्की की ग्रैंड नेशनल एसेम्बली ने देश के कानून में बदलाव करके महिलाओं को कानूनी तौर पर पुरुषों के बराबर ला खड़ा किया.

देश- दुनिया में 24 नवंबर का इतिहास-

2007: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 8 साल के निर्वासन के बाद अपने देश लौटे.
2001: नेपाल में माओवादियों ने सेना व पुलिस के 38 जवान मार डाले.
1999: एथेंस में हुए वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की कुंजुरानी देवी ने सिल्वर मेडल जीता.
1998: एमाइल लाहौद ने लेबनान के राष्ट्रपति पद की शपथ ली.
1992: चीन का घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 141 लोगों की मौत.
1989: चेकेस्लोवाकिया में तत्कालीन कम्युनिस्ट पार्टी के पूरे नेतृत्व ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे कर एक नए युग की शुरुआत की.
1988: दल-बदल कानून के तहत पहली बार लोकसभा सांसद लालदूहोमा को अयोग्य करार दिया गया. वो मिजोरम से कांग्रेस के सांसद थे.
1986: तमिलनाडु विधानसभा में पहली बार एक साथ विधायकों को सदन से निष्कासित किया गया.
1966: कांगो की राजधानी किंशासा में पहला टीवी स्टेशन खुला.
1926: प्रख्यात दार्शनिक श्री अरविंदो को पूर्ण सिद्धि की प्राप्ति.
1963: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के हत्यारे ली हार्वे ऑस्वाल्ड की हत्या की गई.
1944 : दिन प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर का जन्म.

History

Recommended For You

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास
editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास