On This Day in History 25 Jan: इतिहास के पन्नों में 25 जनवरी का दिन कई महतवपूर्ण घटनाओं की गवाह है. 25 जनवरी साल 1980 में आज ही के दिन समाजसेवी 'संत टेरेसा' यानी की 'मदर टेरेसा' (Mother Teresa') और विनोबा भावे (Vinoba Bhave) (मरणोपरांत) को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' ('Bharat Ratna') से सम्मानित किया गया था. मदर टेरेसा ने जरूरतमंदों की मदद के लिए 'मिशनरीज ऑफ चैरिटी' ('Missionaries of Charity') नामक संस्था की स्थापना की थी. वहीं भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष में आचार्य विनोबा भावे ने अहम योगदान दिया था.
इतिहास के दूसरे अंश में बात पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की होगी. 25 जनवरी 1971 को आज ही दिन हिमाचल प्रदेश भारतीय संघ का 18वां राज्या बना (Himachal Pradesh becomes the 18th state of the Indian Union) था. इसकी घोषणा शिमला में आयोजित एक सभा के दौरान तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी. आज हिमाचल प्रदेश को बने 53 साल पूरे हो चुके हैं. हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती पर्यटकों का मन मोह लेती है. मनाली धर्मशाला, कसौल, शिमला , मंडी, स्पीति घाटी समेत अन्य कुछ जगहें अमूमन लोगों की पसंदीदा जगहें हैं. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले को 'मशरूम सिटी ऑफ इंडिया' भी कहा जाता है.
इतिहास के तीसरे अंश में बात विनाशकारी भूकंप की करेंगे. 25 जनवरी साल 1999 में आज ही के दिन कोलंबिया में भयानक भूकंप (terrible earthquake in colombia) आया था. इस भूकंप में 300 लोगों की मौत हुई थी वहीं हजारों लोग घायल हुए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6 मापी गई थी.
1999 : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद निष्कासित कर दिया गया.
2002 : भारत ने मध्यम दूरी तक मार करने वाले परमाणु क्षमता से लैस 'प्रक्षेपास्त्र' का परीक्षण किया.
2005 : महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक पहाड़ी पर स्थित देवी के मंदिर में भगदड़ मचने से 300 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत.
2009 : श्रीलंका सेना ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम से उसका आखिरी गढ़ मल्लाइतिवु छीना.
2010 : इराक की राजधानी बगदाद में तीन होटलों में बम फटने से 36 लोगों की मौत.