On This Day in History 26 Jan: 26 जनवरी, 1950 को भारत को उसका संविधान (Indian Constitution) मिला और देश 'गणतंत्र' बना. आज गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है, लेकिन आजादी के तीन साल बाद संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी की तारीख का चुनाव करने के पीछे एक खास वजह है.
कम ही लोग जानते हैं कि देश में पहली बार स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) 26 जनवरी 1930 को मनाया गया था. दरअसल, 31 दिसंबर, 1929 को कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में जवाहरलाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) की अध्यक्षता में ऐतिहासिक 'पूर्ण स्वराज' का प्रस्ताव पारित हुआ था.
प्रस्ताव में यह मांग की गई थी कि अगर ब्रिटिश सरकार (British Government) ने 26 जनवरी 1930 तक भारत को उपनिवेश (डोमीनियन स्टेट) का दर्जा नहीं दिया तो भारत को पूर्ण स्वतंत्र घोषित कर दिया जाएगा. इसके बाद पहली बार स्वतंत्रता दिवस 26 जनवरी, 1930 को मनाया गया और इस दिन तिरंगा भी फहराया गया था.
इतिहास का दूसरा अंश भीषण भूकंप से जुड़ा है. आज ही के दिन 2001 में भारत के पश्चिमी हिस्से में जोरदार भूकंप 9Earthquake in Gujrat) से गुजरात कांप उठा था. इस प्राकृतिक आपदा में हजारों लोगों की मौत होने के साथ-साथ गुजरात का भुज (Bhuj) शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ था. भुज के एक स्कूल में 400 से ज्यादा बच्चे दब गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 से 7.9 के बीच थी.
आज के इतिहास का तीसरा अंश महिलाओं के यौन शोषण और उन पर हुए अत्याचार से जुड़ा है. दरअसल, 26 जनवरी, 1999 में महिलाओं के यौन शोषण पर पहला विश्व सम्मेलन बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित हुआ था.
2020: 41 साल के अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह से मौत हो गई थी.
2015: मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण का निधन हुआ था.
2010: भारत ने मीरपुर में बांग्लादेश से दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता और सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया.
2008: ब्रिटेन की एक अदालत ने श्रीलंका के उग्रवादी संगठन लिट्टे के नेता मुरलीधरन को 9 महीने की कैद की सजा सुनाई.
2004: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख बिल गेट्स को नाइट की उपाधि से सम्मानित करने की घोषणा की.
1972: शहीद सैनिकों की याद में दिल्ली के इंडिया गेट पर 'अमर जवान राष्ट्रीय स्मारक' की स्थापना की गई थी.