History of the Day: नए साल का तीसरा दिन यानि तीन जनवरी कई घटनाओं का गवाह है. आज के इतिहास के पहले अंश में बात होगी भारत की पहली महिला शिक्षक सावित्री बाई फुले की. तीन जनवरी की सबसे खास बात यह है कि 1831 में सावित्री बाई फुले का जन्म इसी दिन हुआ था. सावित्रीबाई फुले भारत के पहले बालिका विद्यालय की पहली प्रिंसिपल और पहले किसान स्कूल की संस्थापिका थीं. सावित्री बाई ने अपना पूरा जीवन एक मिशन की तरह व्यतीत किया.
आज के इतिहास का दूसरा अंश रूस और अमेरिका से जुड़ा है. तीन जनवरी 1993 को दुनिया की दो महाशक्तियां रूस और अमेरिका अपने-अपने परमाणु हथियारों के भंडार को आधा करने के लिए तैयार हो गईं थीं.
इतिहास में तीन जनवरी का दिन एक बेहद दर्दनाक घटना के लिए भी याद किया जाता है. आज के इतिहास के तीसरे अंश में हम इसी की बात करेंगे. तीन जनवरी 2004 को मिस्र की विमानन कंपनी फ्लैश एयरलाइंस के बोइंग 737 विमान 604 के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 148 लोग मारे गए थे.
On This Day in History 2 Jan: दो जनवरी को हुई थी 'भारत रत्न' की शुरुआत, जानें आज का इतिहास