On This Day in History 4 Feb: फेसबुक का हुआ था जन्म, विश्व भर में मनाया जा रहा 'कैसर डे', जानें इतिहास

Updated : Feb 03, 2024 22:46
|
Editorji News Desk

On This Day in History 4 Feb: इतिहास के नजरिए से 4 फरवरी के दिन को देखें तो पाएंगे आज का दिन सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नए आयाम रचने के क्रम में एक मील का पत्थर साबित हुआ है. 4 फ रवरी साल 2004 ये वो दिन था जब मार्क ज़ुकरबर्ग (mark zuckerberg) ने हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक नाम से एक वेबसाइट को लॉन्च क्या था. फेसबुक के लॉन्च (facebook foundation Day) होने के बाद इसने आम लोगों की ज़िंदगी में इस कदर एंट्री मारी की मानों फेसबुक जीवन का एक हिस्सा बन गया. 

इतिहास के दूसरे अंश में बात 'कैंसर डे' ('Cancer Day') की करेंगे. आज विश्व भर में कैंसर जैसी घातक बिमारी से लड़ने के लिए 'कैंसर जागरूकता दिवस' मनाया जा रहा है. बता दें संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता प्राप्त दिन का नेतृत्व यूनियन फॉर इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) द्वारा किया जाता है. इस साल इसकी थीम 'Close the care gap: Everyone deserves access to cancer care' रखी गई है. 

इतिहास के तीसरे अंश में बात 'चौरी-चौरा' कांड ('Chauri-Chaura' incident) की करेंगे. आज से करीब 102 साल पहले 4 फरवरी साल 1922 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 'चौरी-चौरा' कांड को अंजाम दिया गया था. दरअसल ये वो दौर था जब महात्मा गांधी देशभर में 'असहयोग आन्दोलन' कर रहे थें. इस बीच एक शांति मार्च के दौरान पुलिस ने सत्याग्रहियों पर गोलयां चला दी. इसके विरोध में क्रन्तिक्रारियों ने चौरी-चौरा स्थित एक पुलिस चौकी में आग लगा दी. इस घटना में 23 पुलिसवाले ज़िंदा जल गए. इस हिंसक घटना के बाद महात्मा गांधी ने अपना आंदोलन वापस ले लिया. इतिहास में ये घटना 'चौरी-चौरा कांड' के नाम से जानी जाती है. 

देश-दुनिया में 4 फरवरी का इतिहास 

1881: दैनिक समाचार पत्र केसरी का पहला अंक प्रकाशित हुआ. इसके संपादक लोकमान्य तिलक थे.

1922: भारत रत्न और भारतीय शास्त्रीय संगीत के गायक पंडित भीमसेन जोशी का जन्म हुआ था.

1924: महात्मा गांधी को बीमार होने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया.

1960: भोपाल रियासत के आखिरी नवाब हमीदुल्लाह खान का निधन हुआ था.

1978: जूलियस जयवर्धने श्रीलंका के पहले राष्ट्रपति बने.

1974: भारत के महान गणितज्ञ सत्येंद्र नाथ बोस का निधन हुआ था.

2014: भारतवंशी सत्य नडेला माइक्रोसॉफ्ट के नए CEO नियुक्त किए गए.

On This Day in History

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास