On This Day in History 7 Feb: इतिहास के पन्नों में 7 फरवरी (07 Febuary History) का दिन भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए बहुत अहम है. आज ही के दिन भारत ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम बढ़ाया था. 1992 में स्वदेश में निर्मित पहली पनडुब्बी 'INS शाल्की' को भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया गया.
'INS शाल्की' शिशुमार श्रेणी की डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी है. बता दें कि नेवी के पास शिशुमार श्रेणी की चार सबमरीन हैं, जिसमें शिशुमार, शंकुश, शाल्की और शंकुल हैं. इन चारों सबमरीनों को 1986 से 1994 के बीच ही नेवी (Navy) में शामिल किया गया था.
इसके अलावा साल 1935 में आज ही के दिन मशहूर गेम 'मोनोपली' (Monopoly Game) को कॉपीराइट किया गया था. अमेरिकी आविष्कारक चार्ल्स डैरो द्वारा बनाए गए इस 'मोनोपली' गेम को भारत में बिजनेस या व्यापार के नाम से जाना जाता है. मोनोपली को 100 से ज्यादा देशों में खेला जाता है. इसके साथ ही ये गेम 40 से ज्यादा लैंग्वेजेस में अवेलेबल है.
इतिहास का तीसरा अंश भारत की पहली महिला राष्ट्रपति से जुड़ा हुआ है. साल 2009 में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल (Pratibha Devi Singh Patil) को महाराष्ट्र के राज्यपाल एससी जमीर ने डी.लिट की उपाधि से नवाजा था.
2001: इजरायल के प्रधानमंत्री एहुद बराक चुनाव हारे, एरियल शेरोन नए प्रधानमंत्री बने.
2000: भारत और अमेरिका के बीच गठित संयुक्त आतंकवाद विरोधी दल की पहली बैठक वॉशिंगटन में शुरू हुई.
1983: कोलकाता में ईस्टर्न न्यूज एजेंसी की स्थापना हुई.
1962: जर्मनी की एक कोयला खदान में विस्फोट से 298 मजदूरों की मौत हो गई.
1959: फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा में नए संविधान की घोषणा की.
1940: ब्रिटेन में रेलवे का राष्ट्रीयकरण हुआ.
1915: पहली बार चलती ट्रेन से भेजा गया वायरलेस मैसेज रेलवे स्टेशन को मिला.
1856: नवाब वाजिद अली शाह को हराकर ईस्ट इंडिया कंपनी ने अवध पर कब्जा किया.
1831: बेल्जियम में संविधान लागू हुआ.