Prajwal Revanna केस पर विपक्षियों ने BJP को घेरा, क्या लोकसभा चुनाव में भाजपा को पड़ेगा भारी?

Updated : Apr 30, 2024 23:32
|
Sakshi Gupta

Prajwal Revanna Sex Scandal: कर्नाटक (Karnataka) में दूसरे चरण की वोटिंग से 2 दिन पहले देश के पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा (H. D. Deve Gowda) के पोते सांसद प्रज्जवल रेवन्ना (Prajwal Revanna) की सैकड़ों सेक्स सीडी वायरल हुई हैं. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच राज्य का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल हुआ है, जिससे राजनीतिक गलियारों में सियासी पारा चढ़ा हुआ है.

अब चूंकि बीजेपी और JD (S) कर्नाटक में एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए जाहिर है कि रेवन्ना को लेकर BJP की किरकिरी होनी तय है. पिछले चार दिनों में प्रज्वल केस को लेकर देश की राजनीति गर्माई हुई है. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे (Kharge) से लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव बीजेपी (BJP) को घेरे हुए हैं.

बलात्कारियों को बचाने में जुटी बीजेपी- तेजस्वी

RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'मैं सुबह से बोल रहा हूं कि भाजपा के लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया था और उसके विपरीत काम कर रहे हैं. बलात्कारियों को बचाने का काम किया जा रहा है. ये कोई मामूली घटना नहीं है. 2.5 हजार लड़कियों के साथ शोषण हुआ है. भाजपा के लोग लगातार उसके पक्ष में मतदान कराते रहे हैं, वोट मांगते रहे हैं. अब पता चल रहा है कि वे (प्रज्वल रेवन्ना) विदेश चले गए हैं. कहीं ना कहीं भूमिका लग रही है कि इन्हें भगाया तो नहीं गया है. वो भी तब भगाया गया है, जब 26 अप्रैल का वोट डल चुका है. ये स्पष्ट नजर आ रहा है कि वोट के लिए भाजपा के लोग किसी भी हद तक गिर सकते हैं.'

पीएम ने कुकर्मियों के लिए प्रचार किया- ओवैसी

भाजपा की सहयोगी पार्टी JD (S) के लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स टेप विवाद को लेकर विपक्ष लगातार रुप से बीजेपी पर हमालवर हो रहा है. इस मामले में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी प्रज्वल रेवन्ना के कुकर्मों के बारे में जानते थे और फिर भी उनके लिए प्रचार कर रहे थे. इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि, नरेंद्र मोदी अब महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि वह मुस्लिम महिलाओं के भाई हैं, हमें आपके जैसे भाई की जरूरत नहीं है.'

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बढ़ते विवाद को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया और इस मुद्दे पर उनकी चुप्पी पर सवाल उठाया. कलबुर्गी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए, प्रियंका ने कहा, 'प्रज्वल रेवन्ना जो प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा था, जिसके लिए पीएम ने वोट मांगे थे, उस पर हजारों महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है. संख्याएं चौंका देने वाली हैं. मैं इस पर मोदी की प्रतिक्रिया जानना चाहती हूं. मैं यह सुनने के लिए उत्सुक हूं कि केंद्रीय गृह मंत्री क्या कहते हैं?'

 

भाजपा प्रवक्ता ने मामले से किया किनारा

हालांकि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एस प्रकाश ने इस पर प्रतिक्रिया में कहा, 'हमारा, एक पार्टी के तौर पर इस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है. न ही हमने इस मामले में राज्य सरकार द्वारा विशेष जांच दल गठित करने के फैसले पर कोई टिप्पणी की है. पर चाल-चरित्र और चेहरे की बात करने वाली बीजेपी के लिए तो मुश्किल हो गई है. 

पिता एचडी रेवन्ना ने बेटे का किया समर्थन

प्रज्वल रेवन्ना और उनके क़रीबियों का दावा है कि ये वीडियो एडिटेड है, सही नहीं हैं. उनके पिता एचडी रेवन्ना ने बेटे के समर्थन में कहा, 'ये एक साजिश के तहत किया गया है. प्रज्वल के पिता ने सोमवार को कहा, ''प्रज्वल भागे नहीं हैं. वो पहले से तय दौरे के तहत बाहर गए हैं. वो जांच का सामना करेंगे.'

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बेंगलुरु के कांग्रेस भवन में प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित "अश्लील वीडियो" मामले पर बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने प्रज्वल के खिलाफ नारे लगाते हुए उनके पोस्टर जलाए और मामले की गहन जांच की मांग की. 

उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए, एक कांग्रेस नेता ने कहा, 'उन्हें (प्रज्वल रेवन्ना) को कड़ी सजा दी जानी चाहिए और इन महिलाओं के साथ उन्होंने जो किया है, उसके लिए उन्हें फांसी दी जानी चाहिए. इससे पूरे कर्नाटक राज्य का सम्मान कम हुआ है.'

अमित शाह ने विपक्ष पर किया पलटवार

विपक्ष के सवालों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है. उन्होंने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार से सवाल किया कि महिलाओं के कथित यौन शोषण के मामले में लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?  उन्होंने कहा, 'कांग्रेस आरोप लगा रही है कि इस घटना में एनडीए सहयोगी का उम्मीदवार शामिल है, लेकिन मैं बस एक छोटा सा सवाल पूछना चाहता हूं - उस राज्य (कर्नाटक) में किसकी सरकार है?'

BJP-JDS के गठबंधन पर विपक्ष उठा रहा सवाल

इस बीच बीजेपी के एक नेता ने दावा कर दिया है कि उन्होंने जेडीएस अध्यक्ष को करीब 2976 सेक्स क्लिप की जानकारी वाला पत्र भेजा था. जिसमें स्पष्ट किया गया था कि इसमें देवगौड़ा परिवार के लोग शामिल हैं.  ऐसे में विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है कि यह सब जानते हुए बीजेपी ने जेडीएस से गठबंधन क्यों किया?

इसे भी पढ़ें- पूर्व PM के पोते का Sex Scandal...IT में ग्रेजुएट, हजारों MMS वायरल, जानें सांसद प्रज्वल रेवन्ना की कहानी
 

Sex Scandal

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास