नेताजी मुलायम सिंह यादव के हजारों-लाखों किस्से हैं. हर दौर की अपनी कहानियां हैं. इटावा के सैफई से निकले मुलायम का लखनऊ में दशकों तक जलवा कायम रहा. 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. कहते हैं नेताजी की अधिकारियों से खूब नहीं बनती थी. गड़बड़ लगते ही कुछ भी बोल जाते थे. कुछ ही उनके चहेते IAS अधिकारी रहे, उनमें से पीएल पुनिया भी एक हैं. पुनिया साहब फिलहाल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हैं और बाराबंकी से चुनाव जीतकर लोकसभा भी जा चुके हैं.