प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) जब बुधवार को संसद में आए तो वे एक खास जैकेट (special jacket) पहने हुए थे...हल्के नीले रंग की ये जैकेट वैसे तो दिखने में आम जैकेट ही है लेकिन ये बेहद खास इसलिए बन जाती है क्योंकि इसे प्लास्टिक के बोतलों (Plastic Bottles) से तैयार किया गया है. चौंकिए नहीं...पर्यावरण के लिए संकट बन चुके बेकार प्लास्टिक के बोतलों को रिसाइकिल कर कपड़े बनाने का चलन अब हमारे देश में भी शुरू हो चुका है...जानिए कैसे बनता है ये बोतल क्लोथ और क्या है इसकी खासियत?
PM मोदी ने जो जैकेट पहना है उसे इंडियन ऑयल (Indian oil) ने तैयार करवाया है और उसे बनाया है तमिलनाडु (Tamil Nadu) की कंपनी श्री रेंगा पॉलीमर्स ने ..
ये भी पढ़ें-PM Modi Speech: 'ED ने सभी विपक्षियों को एक साथ ला दिया', लोकसभा में बोले पीएम मोदी
कैसे तैयार होता है प्लास्टिक बोतल से कपड़ा?
रिहायशी इलाके और समुद्र किनारे से जुटाए जाते हैं बोतल
बोतल से पहले फाइबर बनाया जाता है फिर यार्न बनता है
यार्न से फैब्रिक बनाया जाता है फिर इससे गारमेंट तैयार होते हैं
टी-शर्ट और शॉर्ट्स बनाने में 5-6 बोतल का इस्तेमाल होता है
शर्ट बनाने में 10 और पेंट बनाने में 20 बोतल का इस्तेमाल होता है
अब ये भी जान लेते हैं प्लास्टिक बोतल से बने कपड़ों की खासियत या फिर फायदे क्या हैं?
'बोतल क्लोथ' की क्या है खासियत?
यह कपड़े पूरी तरह से ग्रीन टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं
कूड़ा बन चुके बोतलों से पर्यावरण को नुकसान से बचाता है
कपड़ों पर एक QR कोड होता है जिसे उसकी पूरी हिस्ट्री जान सकते हैं
ऐसे कपड़ों को कलर करने में एक बूंद पानी नहीं लगता
कॉटन को कलर करने में बहुत पानी बर्बाद होता है
ये भी पढ़ें-PM Modi Speech: PM मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, '2004 से 2014 आजादी के बाद सबसे अधिक घोटालों का दशक'