PM Surya Ghar Yojana: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी की मंजूरी दे दी है. आइए जानते हैं, आप इसका लाभ कैसे उठा सकते हैं. इस योजना के तहत लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे लोगों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. साथ ही इससे पैदा होने वाली अतिरिक्त बिजली को बेचकर सालाना 17 से 18 हजार रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं.
सब्सिडी के लिए कैसे करें अप्लाई:
सबसे पहले https://pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्टर करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए बिजली वितरण कंपनी के नाम, ग्राहक नंबर, मोबाइल और ईमेल की जरूरत होगी.
कंज्यूमर/ग्राहक नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से पोर्टल पर लॉग इन करें.
रूफटॉप सोलर स्कीम में अप्लाई करने के फॉर्म का चयन करें.
अप्लिकेशन को रीव्यू के बाद मंजूरी दी जाएगी.
मंजूरी के बाद संबंधित डिस्कॉम में रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से पैनल लगवाएं.
पैनल लगने के बाद प्लांट डिटेल सबमिट करें और नेट मीटर के लिए अप्लाई करें.
नेट मीटर लगने और डिस्कॉम के इंस्पेक्शन करने के बाद पोर्टल पर कमिशनिंग सर्टिफिकेट मिलेगा.
सर्टिफिकेट मिलने के बाद बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसल्ड चेक कराने के साथ सब्सिडी के लिए अप्लाई करें.
आपको 30 दिनों के भीतर आपके बैंक अकाउंट मे सब्सिडी की रकम मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: Invest Smart 2024: जानिए वो फ़ाइनेंशियल प्रोडक्ट्स जिनमें हर महिला को करना चाहिए निवेश