Prithviraj Chauhan Controversy over Akshay kumar Remarks: इन दिनों बिना जानकारी के सार्वजनिक मंच से कुछ भी बोल देना फैशन बन गया है. क्योंकि इस तरह से झूठ फैलाने को लेकर देश में कोई कानून नहीं है. पीएम मोदी के सामने एक अफसर गलत पहचान से दूसरे शख्स को खड़ा कर देता है और प्रधानमंत्री के सामने झूठ कहलवाया जाता है. लेकिन इस मामले में कार्रवाई को लेकर कोई कानून ही नहीं है.
उसी तरह से एक फिल्म अभिनेता हैं जिन्हें लोग इन दिनों 'झूठ के खिलाड़ी' भी बुलाने लगे हैं. वे लगातार सोशल मीडिया पर अपनी झूठ बयानबाजी की वजह से ट्रोल हो रहे हैं. ताजा मामला फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान से जुड़ा है.
दरअसल फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने ANI से बातचीत करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से, हमारी इतिहास की किताबों में सम्राट पृथ्वीराज के बारे में केवल एक या दो लाइनें ही लिखी हैं. वहीं, आक्रमणकारियों के बारे में भर-भरकर लिखा हुआ है. हमारे कल्चर और महाराजा के बारे में बहुत कम लिखा हुआ है. कोई नहीं जो इतिहास की किताबों में उनके बारे में लिख सके.
अक्षय कुमार के इस कॉन्फिडेंट झूठ को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है. मैं यहां स्क्रीन पर कुछ रिएक्शन दिखा रहा हूं, जो सोशल मीडिया पर लिखे गये हैं.
हराप्रसाद बहेरा नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, 'मुझे लगता है आपको NCERT की इतिहास की किताबें पढ़ने की ज़रूरत है. मुझे संदेह है कि उन्होंने अपने स्कूल टाइम में भारतीय इतिहास की किताबें पढ़ीं. शायद उन्होंने कनाडा के इतिहास की किताबें पढ़ी थी.
वहीं धीरेंद्र नाम के दूसरे यूजर लिखते हैं, 'सातवीं क्लास की NCERT बुक में पूरा एक चैप्टर पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है. ठीक उसी तरह जैसे भारत के अन्य राजाओं की तरह हमें स्कूल में पढ़ाया गया है. NCERT की इतिहास की किताब पर अगर एक सरसरी नज़र डाल लें तो सच्चाई मालूम हो जाएगी.
गीतवी नाम की एक अन्य यूजर लिखती हैं, 'साफ है कि अक्षय कुमार कभी भारत के स्कूलों में गए ही नहीं और ना ही NCERT की किताब पढ़ी है. वे जरूर RSS की शाखा में पढ़े होंगे.
वहीं संजय त्यागी नाम के एक यूजर ने लिखा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में कुछ नहीं पढ़ा, खासकर इतिहास....
यह तो हुई मिस्टर खिलाड़ी के बयान और उसपर ट्विटर यूजर्स के जवाब... लेकिन मेरी कोशिश रहती है कि मैं खबरों की तह तक जाकर पड़ताल करूं. इसलिए आज हमने दो गेस्ट बुलाए हैं.. हमारे साथ बातचीत के लिए रुचिका शर्मा हैं. जो इतिहास की छात्रा भी हैं और DU में पढ़ाती भी हैं... साथ ही हमारे साथ हैं दिलीप. जो एक छात्र हैं और यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं.
अक्षय कुमार को झूठ का खिलाड़ी इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि कुछ दिनों पहले उनका टीवी पर एक विज्ञापन आया. इसमें वह विमल पान मसाला ब्रांड के लिए विज्ञापन करते नजर आए. इस विज्ञापन के आते ही अक्षय कुमार का साल 2018 का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा... जिसमें अक्षय कह रहे हैं कि उन्हें गुटखा के लिए कई ऑफर्स आते हैं, मुंहमांगी रकम भी मिलती है, लेकिन वो ऐसे विज्ञापन कभी नहीं करते. उन्होंने स्वस्थ भारत का हवाला देते हुए कहा, 'मैं कभी गलत काम नहीं करूंगा.'
विवाद बढ़ता देख अक्षय कुमार ने माफी तो मांग ली. लेकिन माफी मांगने के दौरान उन्होंने जो कुछ लिखा उसको लेकर एक बार फिर से अक्षय ट्रोल हो गए. दरअसल अक्षय कुमार ने माफीनामा में लिखा कि उन्होंने न कभी तंबाकू प्रोडक्ट को इंडोर्स किया है और न ही कभी करेंगे. लेकिन जैसे ही यूजर्स ने इस लाइन को पढ़ा, उन्होंने ऐक्टर के पुराने विज्ञापनों को खंगाल डाला और पाया कि अक्षय ने सालों पहले सिगरेट का भी ऐड किया था.