Priyanka Chopra Miss world Controversy : अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिताओं (International Beauty Pageants) में भारत ने 90 के दशक में तेजी से कामयाबी के झंडे गाड़े थे...लेकिन सबसे पहले बात 1966 की जब भारत की रीता फारिया (Reita Faria) मिस वर्ल्ड बनी थी... वह भारत की पहली सुंदरी थी जिसने मिस वर्ल्ड खिताब जीता था... 1994 में भारत ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (Miss Universe Pageant) में कामयाबी का झंडा गाड़ा... तब सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भारत की पहली मिस यूनिवर्स बनीं. 1994 भारत के लिए एक और कामयाबी लेकर आया था... मिस यूनिवर्स के बाद इस साल ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने मिस वर्ल्ड खिताब भी भारत की झोली में डाला था.
ये भी देखें- Choreographer Saroj Khan Life: निर्मला नागपाल कैसे बन गई सरोज खान? पति से रिश्ता क्यों टूटा?
1997 में डायना हेडेन (Diana Hayden) भारत की तीसरी मिस वर्ल्ड बनीं... 1999 युक्ता मुखी (Yukta Mookhey) भारत की चौथी मिस वर्ल्ड बनीं.... साल 2000 फिर एक बार मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड (Miss Universe and Miss World) का ख़िताब भारत के हिस्से में आया... 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) भारत की दूसरी मिस यूनिवर्स बनीं और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) मिस वर्ल्ड... इस एपिसोड में हम बात करेंगे प्रियंका की ही... 30 नवंबर 2000 ही वह तारीख है जब प्रियंका ने यह खिताब जीता था...
17 साल बाद 2017 में भारत की मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) देश की छठी मिस वर्ल्ड बनती हैं. 2021 में हरनाज़ संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) भारत की तीसरी मिस यूनिवर्स का खिताब जीतती हैं... इन तमाम सुंदरियों और अवॉर्ड की बात करने के बाद आइए अब बात करते हैं प्रियंका चोपड़ा की...
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद की प्रियंका की तस्वीर आज भी इंटरनेट पर बहुत ज्यादा देखी जाती है. जिस वक्त प्रियंका ने ये खिताब जीता था तब उनकी उम्र 18 साल थी.... प्रियंका ने ये खिताब जीतकर तरक्की की ऐसी सीढ़ियां चढ़ी कि पीछे मुड़कर नहीं देखा लेकिन इस खिताब के 22 साल बीतने के बाद प्रियंका पर गंभीर आरोप भी लगे.
पूर्व मिस बारबाडोस (Former Miss Barbados) ने प्रियंका को कॉम्पिटिशन के दौरान स्पेशल ट्रीटमेंट मिलने के सनसनीखेज आरोप लगाए... आज झरोखा में हम जानेंगे पूर्व मिस बारबाडोस लीलानी मैककॉने (Former Miss Barbados Leilani McConney) के आरोपों को और साथ ही समझेंगे उस दिन को भी जब प्रियंका को ये अवॉर्ड मिला था.. आइए आज के सफर की शुरुआत करते हैं...
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड (2000 Miss World Winner Priyanka Chopra) का खिताब जीता था. अवॉर्ड जीतने के 22 साल बाद पूर्व मिस बारबाडोस लीलानी मैकॉने ने उनपर आरोप लगाए... मैकॉने ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया कि वह मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन 'फिक्स' था. उन्होंने ये भी कहा कि पूरे इवेंट के दौरान हमेशा प्रियंका को स्पेशल ट्रीटमेंट मिलता रहा था...
उन्होंने कहा- तब मैं मिस बारबाडोस थी और जिस साल मैं इवेंट में शामिल हुई, इसे इंडिया ने ही जीता था... पिछले साल भी इंडिया ने ही कॉम्पिटिशन जीता था. इवेंट का स्पॉन्सर Zee टीवी था, जो कि एक इंडियन केबल स्टेशन है. ZEE ने पूरा मिस वर्ल्ड इवेंट स्पॉन्सर किया था. हमारे सैश पर पहले जी टीवी लिखा होता था, और फिर हमारे देश का नाम... बता दें कि सैश कंधे से कमर तक होकर जाने वाला वह पीस होता है जिसपर 'मिस इंडिया' या फिर कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली सुंदरी के देश का नाम लिखा होता है.
ये भी देखें- Actor Johnny Walker Birthday: कॉमेडियन जॉनी वॉकर ने क्यों छोड़ दी थी फिल्म इंडस्ट्री?
मैकॉने यहीं नहीं रुकी... उन्होंने प्रियंका को तवज्जो मिलने की बात भी कही... उन्होंने कहा था कि प्रियंका के गाउन बेहतर बने होते थे... एकमात्र प्रियंका ही ऐसी कंटेस्टेंट थीं जिन्हें सारोंग पहने रहने की परमिशन दी गई थी... बाकियों को ये परमिशन नहीं थी. उन्हें खाना भी कमरे में मिलता था... उस इवेंट में किसी ने भी प्रियंका को पसंद नहीं किया था. सिर्फ ऑर्गनाइजर ही थे जो हर वक्त प्रियंका को लेकर दूसरी सभी लड़कियों से भेदभाव करते थे.
मैकॉने ने आगे कहा कि हमें बताया गया था कि प्रियंका अपने स्किन टोन को सही करने के लिए कोई खास स्किन टोन क्रीम भी यूज करती थीं... उनकी स्किन धब्बेदार थी... वह सारोंग को हटाना नहीं चाहती थी... इसलिए स्विमसूट राउंड के जजमेंट के समय वो लिटरली एक ड्रेस में थीं...
2000 की मिस वर्ल्ड जीत के बाद, प्रियंका ने हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू किया था और फिर जल्द ही बी-टाउन की मशहूर सेलिब्रिटी बन गई. प्रियंका ने अमेरिकन सिंगर निक जोनस से शादी करके लॉस एंजिल्स में ही ठिकाना बना लिया है. अब उनकी एक बेटी भी है...
साल 2000, मिस वर्ल्ड की 50वीं प्रतियोगिता इसी दिन हुई थी. सबसे पहले सभी कंटेस्टेंट लंदन के मिलेनियम डोम में इकट्ठा हुए थे. सभी के बालों को संवारा गया और सभी ने ड्रेस पहनी. सभी के सामने टीवी के कैमरा थे. कंटेस्टेंट मुस्कुराते हुए बातें कर रहे थे. स्टेजिंग एरिया में 50 ग्लैम स्टेशंस थे. मेकअप आर्टिस्ट और उनके असिस्टेंट के शोर पूरे माहौल में घुला मिला था.
लेकिन इसी वक्त प्रियंका के साथ एक हादसा भी हो गया... प्रियंका ने सोचा कि वह एक टच अप करेंगी और बालों को थोड़ा कर्ली भी... उन्होंने स्टाइलिस्ट से कर्लिंग आयरन लाने को कहा. हड़बड़ी में गड़बड़ी हुई... प्रियंका अपने बालों को कर्ल करने की कोशिश कर रही थी, तब मंच के पीछे 90 लड़कियां थीं, और हर कोई इधर-उधर घूम रही था... सभी की कोशिश खुद को बेस्ट दिखाने की थी.. प्रियंका भी अपने बालों को कर्ल करने की कोशिश कर रही थी लेकिन तभी किसी ने उन्हें धक्का दिया और वह जल गई... ये सिर का हिस्सा था जो जल गया था...
प्रियंका ने तब बालों की मदद से बड़ी मुश्किल ने जले निशान को छिपाया था...
उस शाम कॉम्पिटिशन के कई राउंड के बाद मिलेनियम डोम में टेंशन चरम पर थी.... जब प्रियंका को 5 फाइनलिस्ट में से एक चुना गया तो वह हैरान रह गईं... अब उनका जोश और बढ़ चुका था... ये क्वेश्चन और आंसर का राउंड था और यह प्रियंका की मां का ही कमाल था कि उनकी रिसर्च की बदौलत बेटी इस मुकाम पर पहुंची थी. ये प्रियंका के लिए सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट इवेंट रहा था.
इन 5 फाइनलिस्ट में मिस तुर्की, मिस उरुग्वे, मिस कजाकस्तान, मिस इटली और प्रियंका थीं... प्रियंका को इस राउंड में एक सवाल लिखना था जो रैंडमली किसी भी एक फाइनलिस्ट को असाइन होना था. सवाल के लिए थोड़ा ही वक्त मिला था और प्रियंका का माइंड ब्लैंक हो चुका था. जल्दबाजी में प्रियंका एक सवाल लिख पाईं और फिर प्रेयर की और वो भी लंबी...
ये भी देखें- Aishwarya Rai Bachchan Biography : जब ऐश का KISS सीन देख बौखला गई थी बच्चन फैमिली
जब पांचों को एक साथ स्टेज पर बुलाया गया तो प्रियंका के लिए ये लाइफ में सबसे ज्यादा नर्वस वाला वक्त था... प्रियंका वहां सबसे युवा थी... 150 देशों से लोग प्रियंका को देख रहे थे... प्रियंका की हथेलियों में पसीना आने लगा था... उनकी सांस तेज चल रही थी... प्रियंका ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि मेरे पास इतना ही दिमाग बाकी था कि मुझे अपनी फीलिंग्स पर फोकस न करके क्या करना चाहिए, इसपर फोकस करना था...
प्रियंका चोपड़ा की जब बारी आई, तो उनसे सवाल किया गया 'आप आज दुनिया की सबसे सफल जीवित महिला किसे मानती हैं?' प्रियंका ने इस सवाल का बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ जवाब देते हुए 'मदर टेरेसा' का नाम लिया था और उनके परोपकार व करुणा भाव की तारीफ की थी.
दरअसल, प्रियंका ने जो जवाब दिया था, वह सवाल के मुताबिक गलत था. ऐसा इसलिए क्योंकि उनसे 'जीवित सफल महिला' के बारे में पूछा गया था. वहीं उन्होंने मदर टेरेसा का नाम लिया था, जिनका निधन 1997 में हो चुका था. एक इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था कि उन्हें गलती का अहसास हो गया था, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हालांकि, सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि जजेस को पीसी का यह जवाब पसंद आया और मिस वर्ल्ड का खिताब उनके नाम हो गया.
होस्ट राहुल ने जब उनसे पूछा कि अगर आप गार्डन ऑफ ईडन में देवी होतीं, तो आप एडम, ईव और साटन में से किसे दंड देतीं?
ये भी देखें- Shahrukh Khan Birth Anniversary: शाहरुख खान के पिता ने क्यों छोड़ा था पाकिस्तान?
प्रियंका का जवाब था, 'अगर में गार्डन ऑफ ईडन में पुलिस ऑफिसर होती, तो मैं साटन को दंड देती, क्योंकि मैं मानती हूं कि बुराई जन्म से नहीं होती, इसे भड़काया जाता है. ईव ने सोचा कि साटन सही और उसने उस पर विश्वास किया...' इस फोटो में प्रियंका हॉट पिंक मोनोकिनी के साथ बंदिनी सरोंग पहने दिख रही हैं. वह पीजेंट के दौरान अपनी इस अदा में नजर आई थीं. उन्हें बाकी कंटेस्टेंट के लिए काफी कठिन प्रतियोगी माना गया था.
प्रियंका ने अक्सर अपनी जिंदगी बदल देने वाले इस इवेंट से जुड़ी एक और बात बहुत फेमस है... मां डॉ. मधु चोपड़ा ने की आंख से तब आंसू बह रहे थे... प्रियंका की जीत के बाद मां ने यह कहने की बजाय कि वह बहुत खुश हैं, उन्होंने कहा 'बेबी, अब तुम्हारी पढ़ाई का क्या होगा...
प्रियंका ने बाद में पीपुल मैगज़ीन को दिये इंटरव्यू में एक और चौंकाने वाला खुलासा किया. प्रियंका ने बताया कि क्राउन पहनते वक्त वह वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होते होते बची थीं. प्रियंका ने मैगज़ीन से कहा था कि साल 2000 में मिस वर्ल्ड इवेंट में जब तक ताज पहनने का समय आया, वह पसीने से नहा ली थीं, क्योंकि यह बहुत तनाव भरा वक्त था. प्रियंका की ड्रेस का टेप खुल गया था. प्रियंका ने आगे बताया कि वॉक के समय मैं अपने हाथ नमस्ते के अंदाज़ में जोड़े रही. लोगों ने समझा मैं नमस्ते कर रही हूं, लेकिन असल में मैं अपनी ड्रेस को पकड़े हुए थी...
चलते चलते 30 नवंबर की दूरी घटनाओं पर भी एक नजर डाल लेते हैं
1872 - आज ही के दिन पहला आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैच खेला गया था
1731 - बीजिंग में भूकंप से लगभग एक लाख लोगों की मौत हुई
1944 - हिंदी की मशहूर साहित्यकार मैत्रेयी पुष्पा (Maitraiyi Pushpa) का जन्म हुआ
1965 - मशहूर कार्टूनिस्ट 'के. शंकर पिल्लई' (K Sankar Pillai) ने डॉल्स म्युजियम, दिल्ली (Shankar's International Dolls Museum) की स्थापना की
2012 - भारत के 12वें प्रधानमंत्री इन्द्र कुमार गुजराल (Indra Kumar Gujral) का निधन हुआ
ये भी देखें- Anuradha Paudwal Biography: गुलशन कुमार की 'दीवानगी' ने डुबाया अनुराधा पौडवाल का करियर?