Prophet Muhammad Controversy: BJP की कार्रवाई PM Modi की छवि सुधारने की कोशिश तो नहीं?

Updated : Jun 08, 2022 21:12
|
Deepak Singh Svaroci

Prophet Muhammad Contempt Controversy: BJP की निलंबित नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के पैगंबर मोहम्‍मद साहब को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान ने ना केवल खाड़ी देशों को भारत के विरोध में ला खड़ा किया है. बल्कि अमेरिका और पाकिस्तान जैसे देश को भी भारत पर दबाव बनाने का मौका दिया है. अगस्‍त 2019 में जब पाकिस्तान, कश्‍मीर का विशेष दर्जा खत्‍म करने को लेकर भारत का विरोध कर रहा था तो अरब देशों ने इसपर ज्यादा तवज्जों नहीं दिया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को UAE के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से सम्‍मानित किया गया था. वहीं सऊदी अरब और UAE के प्रमुख सहयोगी देश बहरीन ने भी पीएम मोदी को किंग हमद पुरस्‍कार से नवाजा था.

और पढ़ें- Nupur Sharma Controversy: अब आतंकी ग्रुप अलकायदा की भी एंट्री, भारत में आत्मघाती हमले की दी धमकी

खाड़ी के देशों के साथ भारत का मजबूत रिश्ता

खाड़ी के देशों कुवैत, सऊदी अरब, कतर, ओमान, बहरीन और UAE के साथ भारत का मजबूत आर्थिक रिश्‍ता है. लेकिन नुपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद इन सभी देशों ने भारत की आलोचना की है. हालांकि निंदा अभियान के बाद BJP ने दोनों प्रवक्‍ताओं को जरूर निलंबित कर दिया, लेकिन सवाल उठता है कि इस प्रकरण के बाद भी क्या भारत के संबंध खाड़ी देशों के साथ गर्मजोशी वाले बने रहेंगे?

यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि मार्च 2019 में UAE ने जब भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को न्‍योता दिया था तो पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने धमकी दी थी कि वह ओआईसी की बैठक का बहिष्‍कार करेंगे. लेकिन UAE ने कुरैशी की धमकी को खारिज कर दिया... और तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने ओआईसी की बैठक को संबोधित किया.

और पढ़ें- Prophet Muhammad Controversy: बीजेपी से सस्पेंड होने के बाद नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल बोले- जान को खतरा

OIC ने पाकिस्तान का कर दिया था बहिष्कार

सोचिए पाकिस्‍तान को इस्‍लामिक देशों के संगठन का बहिष्‍कार का सामना करना पड़ा था, वो भी भारत के लिए... यह अपने आप में दुर्लभ था. लेकिन पैगंबर विवाद को लेकर ओआईसी ने भी पाकिस्‍तान के सुर में सुर मिलाते हुए भारत के खिलाफ जहरीला बयान दिया है...

एक डर यह भी है कि अमेरिका, भारत और खाड़ी देशों के बीच तल्‍ख रिश्‍तों का रूस को लेकर फायदा उठा सकता है और आने वाले समय में नई दिल्‍ली पर दबाव बढ़ा सकता है. बाइडन प्रशासन भारत की रूस नीति से खुश नहीं है. अमेरिका की हाल में आई वार्षिक धार्मिक स्‍वतंत्रता रिपोर्ट भी इस बात की तस्दीक करती है. क्योंकि रिपोर्ट के बहाने अमेरिका ने धार्मिक स्‍वतंत्रता को लेकर भारत की कड़ी आलोचना की है.

और पढ़ें- पेट्रोल-डीजल, कोरोना, देश का सम्मान...PM मोदी के वो 7 दावे जो पड़ गए उल्टे

डैमेज कंट्रोल के मूड में बीजेपी

हालांकि मुस्लिम देशों से तीखी प्रतिक्रिया के बाद सरकार तो सफाई दे ही रही है. BJP भी डैमेज कंट्रोल के मूड में दिख रही है. BJP ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले अपने 38 नेताओं की पहचान की है. इनमें से 27 चुने हुए नेताओं को बयान देने से बचने की हिदायत दी है. इनसे कहा गया है कि धार्मिक मुद्दों पर बयान देने से पहले पार्टी से परमिशन ले लें.

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने भी पिछले हफ्ते ही ज्ञानवापी मुद्दे पर भड़काऊ बयानबाजियों से बचने की नसीहत दी थी. उन्होंने दो टूक कहा था कि हर मस्जिद में 'शिवलिंग' क्यों ढूंढना. संघ अब किसी मंदिर के लिए आंदोलन नहीं चलाएगा क्योंकि अयोध्या मूवमेंट पूरा हो चुका है...

और पढ़ें- Prithviraj Chauhan: मुगलों पर भर-भर कर लिखा, हिंदू राजाओं को किया इग्नोर.... Akshay कितने सही?

तो क्या यह मान लिया जाए कि अब कम से कम पार्टी की तरफ से ध्रुवीकरण वाली बयानबाजी नहीं होगी? क्या पीएम मोदी के लिए भी यह सही समय होगा कि वह कट्टर हिंदुत्व वाले छवि से बाहर निकल जाएं?

Prophet MohammadNupur Sharma SuspendedNupur sharmaPM Modi

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास