Punjabi singer Sidhu Moose Wala shot dead: अपनी गीतों में अक्सर बंदूक को प्रचारित करने वाले मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला आखिरकार उसी बंदूक की भेंट चढ़ गए (Sidhu Moose Wala killed). रविवार को मानसा के गांव जवाहरके में उनपर दिनदहाड़े हमला किया गया. AK-47 से ताबड़तोड़ उनपर फायरिंग हुई, जिसमें उनकी जान चली गई. इस फायरिंग में मूसेवाला के साथ बैठे 2 साथी भी जख्मी हो गए. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है.
मानसा के SSP के मुताबिक इस हत्या की वजह गैंगवार बताई गई है. जानकारी मिली है कि घटना वाले दिन सिद्धू मूसेवाला अपने साथ सिक्योरिटी में तैनात गनमैन लेकर नहीं गया था. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मूसेवाला के पास पहले 8 से 10 गनमैन हुआ करते थे. जिन्हें बाद में घटाकर 4 किया गया. शनिवार को सरकार ने उनके पास सिर्फ 2 ही गनमैन छोड़े थे. लेकिन दुर्भाग्य से हत्या के वक्त यह दोनों भी साथ नहीं थे.
दावा यह भी किया जा रहा है कि हत्या से एक दिन पहले ही सिद्धू मूसेवाला ने अपने वकील से बात की थी और अपनी जान पर ख़तरा बताया था.
पुलिस का कहना है कि मूसेवाला की हत्या विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल का बदला लेने के लिए किया गया. क्योंकि इससे पहले गैंगस्टर बिश्नोई के साथी रहे मिड्डूखेड़ा का मोहाली में कत्ल हुआ था. इस हत्या में सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर का नाम आया था. मैनेजर इस घटना के बाद से ऑस्ट्रेलिया भागा हुआ है.
और पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder: गैंगस्टर शाहरुख ने खोले सारे राज, बड़े पंजाबी सिंगर के मैनेजर का आया नाम
एक नजर डालते हैं और देखते हैं कि पंजाब के डीजीपी ने इस केस को लेकर क्या कुछ कहा है. यह बयान रविवार रात का है...
डीजीपी का बयान
वारदात स्थल पर जिस तरह से ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है पुलिस उसी आधार पर इसे गैंगवार बता रही है. क्योंकि इस तरह की गोलीबारी आम तौर पर बदला लेने के लिए ही किया जाता है, जिससे बचने की संभावना खत्म हो जाए...
और पढ़ें- UP Ration Card News: यूपी में राशन कार्ड पर बवाल... सरकार के लिए नियम बदलना मुश्किल क्यों?
हालांकि बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए पंजाब की AAP सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. पात्रा के मुताबिक केजरीवाल और राघव चड्ढा दिल्ली में बैठकर रिमोट से पंजाब में सरकार चला रहे हैं. इसी वजह से सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई.
साल 2018 के बाद से सिद्धू मूसेवाला की लोकप्रियता काफी बढ़ी. इस दौरान उनके गन कल्चर से जुड़े कई गाने सामने आए. सरपंच चुनाव के दौरान सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मां के लिए खूब प्रचार भी किया था. अभी सिद्धू मूसेवाला की मां चरणजीत कौर मूसा गांव की सरपंच हैं.
और पढ़ें-Explainer: अलीगढ़ में 100 दलित परिवार, अपना घर बेचने को क्यों हैं तैयार?
लोकप्रियता इतनी थी कि कांग्रेस ने 2022 पंजाब चुनाव के लिए मूसेवाला को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया. हालांकि वह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजय सिंगला से हार गए थे. यह वही विजय सिंगला है जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में भगवंत मान सिंह की सरकार ने बर्खास्त कर दिया था.
यह भी एक संयोग ही है कि सिद्धू ने बचपन से जिस आर्टिस्ट को अपना आदर्श माना, उनकी कामयाबी और मौत दोनों सिद्धू की तरह ही थी.