Rahul Gandhi Birthday Special: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 54 साल के हो गए हैं. 20 साल के उनके राजनीतिक करियर को छोड़ दें तो शुरुआत के 33 साल राहुल ने गुमनामी में ही बिताए. लेकिन राजनीति में आने से पहले उनकी जिंदगी के काफी दिलचस्प किस्से हैं जो उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. तो आइए शुरू करते हैं-
राहुल गांधी के अनसुने किस्से-
- राजनीति में आने से पहले राहुल की रुचि खेल में ज्यादा थी.
- राहुल ने अरावली की पहाड़ियों पर निशानेबाजी सीखी है.
- राहुल गांधी को जहाज उड़ाने का भी शौक है.
- राहुल हवाई जहाज उड़ाना सीख चुके हैं.
- राजनीति में आने से पहले राहुल गांधी जिद्दी और गुस्सैल प्रवृत्ति के थे.
- सोनिया के मुताबिक राहुल जो फैसला कर लेते हैं, उस पर अडिग रहते हैं.
- राहुल गांधी के नाम के पीछे भी दिलचस्प कहानी है.
- दरअसल, जवाहर लाल नेहरू ने इंदिरा गांधी को राजीव गांधी का नाम राहुल रखने की सलाह दी थी.
- लेकिन इंदिरा पहले ही राजीव नाम फाइनल कर चुकीं थीं.
- इसलिए इंदिरा ने अपने पौते का नाम राहुल रखा.
- दादी और पिता की हत्या की वजह से राहुल को 2 बार कॉलेज भी बदलने पड़े.
- राहुल गांधी को नाम बदलकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी पड़ी.
- अखबार द टेलीग्राफ के मुताबिक- राहुल ने कैंब्रिज विश्वविद्यालय से एमफील की डिग्री राहुल विंची नाम से ली.
- यूनिवर्सिटी में राहुल का नाम था – VINCI Rahul T MPHIL95.
- राहुल ने चाचा संजय गांधी के दोस्त से राजनीति की बारीरिकां सीखीं.
- मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि संजय गांधी के वो दोस्त और कोई नहीं बल्कि कमलनाथ थे.
- 2004 में अमेठी से चुनाव लड़ने के साथ सक्रिय राजनीति में उनका पदार्पण हुआ.
- अपने पहले चुनाव में राहुल एक लाख से ज्यादा वोटों से उनकी जीत हुई.
- राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान कई राज्यों को पैदल ही कवर किया.
- ये बीते दो दशकों में किसी भी भारतीय नेता की तरफ से की गई सबसे बड़ी पदयात्रा रही.
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, कांग्रेस वर्कर्स ने किया ये काम...Video