RTO New Rules 2024: ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ने RTO New Rules 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर कई बड़े बदवाल हो सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 अक्टूबर 2024 से सभी वाहनों के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट जरूरी हो जाएगा. इसके साथ ही नए कानून के तहत ड्राइविंग लाइसेंस नियम का उल्लंघन करने पर अब ₹100000 का जुर्माना देना होगा. वहीं, सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1000 से लेकर ₹2000 तक जुर्माना वसूला जाएगा. नए नियम के मुताबिक 15 साल पुरानी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया जाएगा.
सड़क सुरक्षा नियम के तहत अगर कोई नाबालिक के गाड़ी चलता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे ₹25000 का जुर्माना देना होगा और उसकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं नाबालिक ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल की उम्र तक नहीं बन पाएगा. न्यू ट्रेफिक रूल्स के हिसाब से लोग ड्राइविंग करते समय मोबाइल पर बात करते हैं अब ऐसा नहीं करना होगा नहीं तो जुर्माना देना पड़ेगा. सरकार ने 1 जून 2024 से नए ट्रेफिक रूल के सभी नियमों को लागू करने का फैसला किया है.