SPECIAL: रंगभेदी बयानों के बाद Sam Pitroda का इस्तीफा, कांग्रेस नेता का विवादों से रहा है पुराना नाता

Updated : May 08, 2024 22:23
|
Aseem Sharma

Sam Pitroda SPECIAL: 'भारत में ईस्ट के लोग चाइनीज और साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं...' लोकसभा चुनाव के बीच ऐसा रंगभेदी बयान देने के बाद सैम पित्रोदा ने बुधवार शाम इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि इस्तीफे से पहले ये बयान देकर सैम पित्रोदा ने एक बार फिर कांग्रेस को मुश्किल में जरूर डाल दिया है. देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है. ऐसे में किसी के मुंह से निकली कौन सी बात, कितनी दूर तक चली जाएगी ये कोई नहीं जानता...लेकिन सैम पित्रोदा तो रुकने का ही नहीं ले रहे. विरासत टैक्स पर बयान देने के बाद उन्होंने भारत की विविधता को लेकर बयान दिया है.

सैम पित्रोदा ने अंग्रेजी अखबार द स्टेट्समैन को दिए एक इंटरव्यू में विविधता पर बयान दिया. जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'भारत में ईस्ट के लोग चीनी, वेस्ट के अरेबियन, नॉर्थ के श्वेत और साउथ के अफ्रीकन जैसे दिखते हैं.'

PM मोदी ने दागे सवाल
चुनावी माहौल में चिंगारी भड़काने के लिए सैम पित्रोदा का ये बयान काफी था. सैम पित्रोदा का ये बयान जब सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैला तो पीएम मोदी तेलंगाना के वारंगल में सभा कर रहे थे. उन्होंने उसी वक्त इसे मुद्दा बना लिया. प्रधानमंत्री ने कहा, 'शहजादे के फिलॉसफर ने चमड़ी के आधार पर देशवासियों का अपमान किया. गाली दी. क्या देश में चमड़ी का रंग देखकर लोगों की योग्यता तय होगी ?'

प्रियंका गांधी का PM मोदी को चैलेंज
चुनावी IPL में सैम पित्रोदा ने अपने बयानों से बीजेपी को फुल टॉस खेलने का मौका दिया...तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी थर्ड अंपायर बन कर आ गईं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ऐसी ही फिजूल की बातों पर फुल टॉस खेलते हैं. प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज किया कि फुल टॉस खेलना है तो रोजगार, महंगाई और महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर खेलिए.

कांग्रेस पार्टी ने किया किनारा
पीएम मोदी ने सैम पित्रोदा की आड़ में कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया...तो कांग्रेस पार्टी बैकफुट पर नजर आई. कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान को अस्वीकार्य और गलत बताते हुए किनारा कर लिया. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा, 'सैम पित्रोदा ने भारत की विविधताओं की जो उपमाएं दी हैं, वह गलत और अस्वीकार्य हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पूर्ण रूप से अलग करती है.'

AAP ने भी फेरा मुंह !
उधर, विपक्षी पार्टियों वाले INDIA गठबंधन ने भी सैम पित्रोदा के बयान से मुंह फेर लिया. AAP नेता संजय सिंह बोले कि 'जहां तक सैम पित्रोदा के बयान का सवाल है, उस तरह के बयान का कहीं दूर-दूर तक INDIA गठबंधन का कोई भी व्यक्ति समर्थन नहीं करता है.'

शिवसेना UBT ने BJP को घेरा 
हालांकि उद्धव गुट वाली शिवसेना ने सैम पित्रोदा के बयान पर राजनीति करने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. शिवसेना UBT की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, 'मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं. लेकिन क्या वो घोषणापत्र समिति के सदस्य हैं, कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं और क्या वो इसी देश में रहते हैं? वो विदेश में रहते हैं. उनके मुद्दों को देश का मुद्दा बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है.'

कांग्रेस का इशारा देश को बांटने की तरफ- सुधांशु त्रिवेदी
हालांकि BJP साफ तौर पर कह रही है कि कांग्रेस का इशारा देश को बांटने की तरफ है. BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'सैम पित्रोदा ने भारत, भारतीय संस्कृति, भारत की पहचान और यहां के लोगों की पहचान पर आपत्तिजनक बयान दिया है. ऐसा लगता है कि ये विषय केवल चुनाव या राजनीति तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भारत के अस्तित्व से जुड़ा है, क्योंकि अब भारत के अस्तित्व पर सीधा सवाल उठाया जा रहा है.'

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सैम पित्रोदा के बयान पर देश की राजनीति में उबाल आया हो. आइए देखते ही सैम पित्रोदा के विवादित बयान- 

विरासत टैक्स पर बयान- 

सैम पित्रोदा ने 23 अप्रैल को भारत में अमेरिका की तरह विरासत टैक्स लगाने की बात की थी. और उनके इस बयान के बाद बीजेपी को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को घेरने के लिए बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया था. 

विरासत टैक्स जैसे बयानों से पहले भी सैम पित्रोदा कई ऐसे बयान दे चुके हैं जो उनकी पार्टी के लिए मुसीबत बन गए थे. 

पित्रोदा के बयान और कांग्रेस की सफाई 

  • 10 मई 2019, सिख विरोधी दंगों पर बयान 

पित्रोदा ने कहा था- अब क्या है 1984 का? 84 हुआ तो हुआ, भाजपा ने 5 साल में क्या किया ?

कांग्रेस की सफाई- कांग्रेस ने बयान से किनारा किया, पित्रोदा ने माफी मांगी

  • 6 अप्रैल 2019: मिडिल क्लास पर बयान 

पित्रोदा ने कहा था- मिडिल क्लास को स्वार्थी नहीं बनना चाहिए, उन्हें ज्यादा टैक्स देने के लिए कमर कस लेना चाहिए

कांग्रेस की सफाई- कांग्रेस ने बयान दिया कि अगर वो सत्ता में आई तो मिडिल क्लास लोगों पर एक्स्ट्रा टैक्स का बोझ नहीं डालेगी. 

  • 22 मार्च 2019: बालाकोट एयरस्ट्राइक पर सवाल

पित्रोदा ने कहा था- ऐसे हमले होते रहते हैं. कुछ आतंकियों ने हमला किया, इसकी सजा पूरे पाकिस्तान को क्यों दी जा रही है? ये गलत है कि कुछ लोगों की गलती के चलते हम पाकिस्तान के हर नागरिक को दोषी ठहराएं.

  • 6 जून 2018: मंदिर से रोजगार नहीं मिलेगा

पित्रोदा ने कहा था- भारत में बेरोजगारी, महंगाई और शिक्षा जैसी समस्याओं के बारे में कोई बात ही नहीं करता. हर कोई राम, हनुमान और मंदिर की बात करते हैं. मंदिर बनाने से आपको रोजगार नहीं मिलेगा.

विवादों की लंबी फेहरिस्त के बीच सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. 

ये भी पढ़ें: Modi Vs Priyanka: अडानी-अंबानी से कितना माल उठाया ? PM के 'वार' पर प्रियंका ने किया 'पलटवार', देखें

Sam Pitroda

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास