Prajjwal Revanna Sex Scandal: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच कर्नाटक (Karnataka) समेत देश की राजनीति में तब भूचाल आया, जब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (H. D. Deve Gowda) के पोते और JDS नेता प्रज्वल रेवन्ना (Prajjwal Revanna) के कथित सेक्स स्कैंडल के लगातार कई वीडियो सामने आए. इसे राज्य का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल बताया जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे सांसद प्रज्वल रेवन्ना के बारे में…और क्या है ये पूरा मामला...?
प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और JD (S) नेता एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं. रेवन्ना को राजनीति विरासत में मिली. उनके दादा देवेगौड़ा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री रहे हैं. चाचा एचडी कुमारस्वामी (H.D. Kumarswamy) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री, जबकि पिता एचडी रेवन्ना मंत्री (PWD) रहे हैं.
2014 में बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट की डिग्री हालिल करने के बाद प्रज्वल ने राजनीति में कदम रखा. 27 नवंबर 2019 को प्रज्वल को JDS का राज्य महासचिव नियुक्त किया गया. पार्टी में उन्होंने 8 से साल से ज्यादा समय तक काम किया.
प्रज्वल रेवन्ना 2019 में पहली बार हासन से सांसद बने. 2004 से इस सीट पर जेडीएस का ही कब्जा है. 2004-2014 तक उनके दादा और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा लगातार जीतते रहे. इस साल 2024 में रेवन्ना एनडीए की तरफ से हासन सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं, क्योंकि कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस का गठबंधन है.
बता दें कि हासन में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था. वोटिंग के दिन ही उनके (रेवन्ना) के कुछ अश्लील वीडियो वायरल किए गए. प्रज्वल रेवन्ना के 1 हजार से ज्यादा सेक्स वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. प्रज्वल की मेड (घरेलू सहायिका) ने यौन शोषण की FIR दर्ज कराई है.
इस कथित सेक्स स्कैंडल पर प्रज्वल के चाचा और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने विरोध जताया है.
मामले को लेकर देवगौड़ा के बेटे पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा, 'अगर किसी भी गलत काम में कोई शामिल है, तो उसे कानून के तहत सजा भुगतनी होगी. बेटा अगर दूसरे देश में चला गया है, तो सरकार उसे वापस लाए. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है.'
रेवन्ना के देश छोड़ने के सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा, 'क्या वे हर रोज जहां जाते थे, मुझे बताकर जाते थे? इस पर सरकार को जांच करने दीजिए. हम लोग साथ में नहीं रहते. अगर मुझे पहले पता होता तो मैं उसे रोकने की कोशिश करता.'
चाचा के विरोध वाले सुर तो समर्थन में पिता एचडी रेवन्ना की आवाज है. JD (S) नेता एचडी रेवन्ना ने अपने बेटे और सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स स्कैंडल पर कहा कि यह एक “साजिश” है और ये वीडियो “4-5 साल पुराने हैं.”
संगीन आरोपों और हजारों MMS का खामियाजा उनके राजनीतिक करियर पर भी दिखने लगा है...अब पार्टी ने ही प्रज्वल से दूरी बनाने का मन बना लिया है. JD (S) के विधायक समृद्धि मंजूनाथ ने रेवन्ना और उनके पिता एचडी रेवन्ना को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है. मंजूनाथ ने लिखा, अगर पार्टी ऐसा नहीं करती तो विधायक अपना फैसला लेंगे.
राजनीतिक गलियारों में विपक्ष भी मुद्दे को लेकर घेरे हुए है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लिखा, 'जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर PM फोटो खिंचवाते हैं. जिस नेता का चुनाव प्रचार करने 10 दिन पहले PM स्वयं जाते हैं. मंच पर उसकी प्रशंसा करते हैं. आज कर्नाटका का वह नेता देश से फरार है.'
राजनीतिक घराने से आने वाले प्रज्वल रेवन्ना को लेकर तमाम विरोध के स्वर उठ रहे हैं. कर्नाटक महिला आयोग की चेयरपर्सन नागलक्ष्मी चौधरी ने इसे राज्य का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल बताया है. इस बीच खबर आ रही है कि रेवन्ना विदेश भाग गए हैं. हालांकि इस मामले की पड़ताल के लिए कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने जांच के लिए ADGP वीके सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यों वाली SIT बना दी है.
इसे भी पढ़ें- H.D Deve Gowda के पोते प्रज्वल पर 'सेक्स स्कैंडल' मामले में केस दर्ज, बेटे रेवन्ना का भी नाम शामिल