Smita Patil Bollywood Career : स्मिता पाटील... हजारों शब्द कहने वाला एक चेहरा... राज बब्बर (Raj Babbar) के साथ लिव इन रिलेशन में रहीं... शबाना आजमी (Shabana Azmi) के साथ छत्तीस का आंकड़ा रहा... और जब कमर्शल सिनेमा में अमिताभ के साथ नमक हलाल (Namak Halal Movie) में बारिश का गाना शूट किया... तो ऐसा पछतावा हुआ कि फूट फूटकर रोईं... प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) को जन्म देने के 2 हफ्ते बाद दुनिया छोड़ने वाली ऐक्ट्रेस अगर आज जिंदा होती तो 67 साल की हो चुकी होतीं... 13 दिसंबर 1986 को ही स्मिता पाटिल का निधन हुआ था. तब वह सिर्फ 31 साल की थीं. आज हम जानेंगे स्मिता पाटिल (Smita Patil) की जिंदगी को करीब से झरोखा के इस खास एपिसोड में...
पुणे में राजनीति से ताल्लुक रखने वाले परिवार में जन्मी स्मिता सांवले रंग की थी... अक्सर ही लोग उन्हें 'काली' कहकर उनका मजाक उड़ाते थे. कॉलेज के दिनों में पिता कैबिनेट मिनिस्टर बने और इस वजह से परिवार मुंबई शिफ्ट हो गया...
ये भी देखें- Mithun से दुश्मनी, Madhubala के लिए बने मुस्लिम, ऐसी थी Kishore Kumar की लाइफ || Jharokha 13 Oct
यहां दूरदर्शन के एक निदेशक ने उनकी तस्वीरें देखीं और उन्हें मराठी न्यूज़रीडर के रूप में अपॉइंट कर दिया. तब ऑन एयर जाने से कुछ ही मिनट पहले स्मिता ने जींस के ऊपर साड़ी पहन लिया करती थीं. लेकिन जिस तरह उन्होंने खबरे पढ़ीं, उनके कई प्रशंसक बन गए. और इसमें फिल्म स्टार विनोद खन्ना भी शामिल थे, जो शाम के बुलेटिन को देखने के लिए वक्त पर घर वापस आ आते थे.
फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल ने उन्हें FTII की एक डिप्लोमा फिल्म में देखा और उन्हें 'चरणदास चोर' के लिए साइन कर लिया. यह बच्चों की फिल्म थी और साल था 1975... यही वो वक्त था जब समानांतर सिनेमा भी उभर रहा था... इसके बाद 'निशांत' फिल्म आई जिसने उन्हें पैरलल यानी समानांतर सिनेमा में शबाना आजमी के बराबर खड़ा कर दिया था.
दोनों के रिश्तों में उथल पुथल 'मंडी' तक चलती रही...स्मिता की 60वीं जयंती पर मैथिली राव ने उनकी जीवनी 'स्मिता पाटिल: ए ब्रीफ इनकंडेसेंस' लॉन्च की. इसी लॉन्चिंग पर शबाना ने अपने प्यार-नफरत के रिश्ते को याद करते हुए कहा था कि वे अच्छे कुलीग थे जो कभी दोस्त नहीं बन सके.
बेनेगल ने उन्हें एक बार फिर 'भूमिका' के लिए साइन किया. यह फिल्म मराठी अभिनेता हंसा वाडकर के जीवन पर आधारित थी. इस फिल्म में स्मिता ने ऐसी छाप छोड़ी कि उन्हें बेस्ट ऐक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल गया.
ये भी देखें- Silk Smitha: सिल्क स्मिता ने क्यों दी जान? Dirty Picture नहीं दिखा पाई पूरा सच! | Jharokha
फिल्म में उनके साथी कलाकार अमोल पालेकर ने ऑन रिकॉर्ड कहा था कि उन्हें भारतीय सिनेमा में स्मिता के अलावा किसी दूसरी ऐसी अभिनेत्री को देखना बाकी है जो बिना एक शब्द बोले अनगिनत भावनाओं को व्यक्त कर सके. चार साल बाद 'चक्र' ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिलाया और दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार भी.
अपने एक दशक के करियर में, स्मिता ने 80 फिल्मों में काम किया. वह उस दौर के बड़े सितारों अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शशि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी पर्दे पर नजर आईं. एक किरदार के लिए जब उन्हें दरकिनार किया गया, तब उन्होंने कमर्शल सिनेमा की ओर रुख किया. उन्होंने रमेश सिप्पी की शक्ति को साइन किया. वह प्रकाश मेहरा की नमक हलाल में भी नजर आईं.
इस फिल्म में उन्होंने अमिताभ के साथ आज रपट जाएं का सुपरहिट सॉन्ग भी शूट किया... हालांकि इस गाने ने न सिर्फ उनकी सेंसिबिलिटी पर चोट की बल्कि वह भावुक भी हो गईं. उनकी बहन मान्या पाटिल ने कुछ साल पहले बताया था कि स्मिता बड़े बजट की फिल्म करने पर सहज नहीं होती थीं. अमिताभ के साथ रेन डांस करने के बाद वह फूट फूटकर रोई थीं. उन्हें लगा था कि वह सही काम नहीं कर रही हैं. लेकिन वह जानती थीं कि अगर वह ज्यादा फिल्मों में काम करके शोहरत पा लेंगी तो लोग उन्हें हर तरह के सिनेमा में देखना चाहेंगे.
उन्होंने एक के बाद एक कई फिल्में साइन कीं और मिथुन चक्रवर्ती के साथ डांस डांस में भी दिखाई दीं.
अमिताभ एक ऐसी घटना का जिक्र करते नहीं थकते जिससे पता चलता है कि स्मिता को होने वाली घटनाओं का पहले से आभास हो जाता था. अमिताभ बेंगलुरु में 'कुली' की शूटिंग कर रहे थे.
ये भी देखें- Choreographer Saroj Khan Life: निर्मला नागपाल कैसे बन गई सरोज खान? पति से रिश्ता क्यों टूटा ? | Jharokha
आधी रात को उनके होटल में एक फोन आया और परेशान स्मिता ने उनका हालचाल पूछा. स्मिता ने कहा कि उन्हें एक सपना आया था कि उनके साथ कुछ अनहोनी हुई है... अगली ही सुबह, सेट पर अमिताभ को गंभीर चोट लगी. स्मिता रोज़ अस्पताल में उनके लिए फूल लेकर आती थीं...
महेश भट्ट की 'अर्थ' में स्मिता एक शादीशुदा मर्द से प्यार करती हैं और उसके साथ घर बसाना चाहती हैं. असल जिंदगी में भी उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ... उन्हें कई फिल्मों में साथ काम करने वाले राज बब्बर से प्यार हो गया... जो तब शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी थे.
1982 में राज और स्मिता की पहली मुलाकात भीगी पलकें के सेट पर हुई थी. राज ने स्मिता से शादी करने के लिए अपनी पत्नी नादिरा को छोड़ दिया था लेकिन 13 दिसंबर 1986 को प्रसव संबंधी जटिलताओं की वजह से 31 वर्ष की आयु में उनकी मृत्यु हो गई.
मान्या ने बताया था कि स्मिता बहुत ज्यादा काम करती थीं. श्याम बेनेगल, सत्यजीत रे, मृणाल सेन, गोविंद निहलानी, केतन मेहता और कुमार साहनी उन्हें परिवार जैसा मानते थे. काम की अधिकता की वजह से वह सेहत पर ध्यान नहीं दे पाती थीं. उनके पेट में दर्द था लेकिन उन्होंने सही इलाज नहीं कराया.
ये भी देखें- Anuradha Paudwal Biography: गुलशन कुमार की 'दीवानगी' ने डुबाया अनुराधा पौडवाल का करियर? | Jharokha
बहन ने कहा था- सच कहूँ तो, जब उसने मिस्टर बब्बर से शादी की तो परिवार में हममें से कोई भी खुश नहीं था.राज बब्बर पहले से ही शादीशुदा थे और दो बच्चों के पिता भी थे.
स्मिता पाटिल और शबाना आजमी के तल्ख रिश्तों के बारे में खासी चर्चा होती है. शबाना और स्मिता ने पहले निशांत और फिर मंडी में एक साथ अभिनय किया. ऐक्ट्रेस शबाना आजमी और स्मिता पाटिल की फैमिली काफी नजदीक थी. लेकिन परिवार की दोस्ती एक तरफ और दोनों की दुश्मनी एक तरफ. ये दोनों ऐक्ट्रेस एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं भाती थीं. हालांकि स्मिता के दुनिया से चले जाने के कई सालों बाद शबाना आजमी को ये एहसास हुआ कि वो और स्मिता पाटिल अच्छी दोस्त बन सकती थीं.
मीडिया से खास बातचीत में शबाना आजमी ने कहा था कि उन्होंने बहुत गलतियां की हैं. वो और स्मिता पाटिल अच्छे दोस्त बन सकते थे. शबाना आजमी ने माना था कि हम दोनों के बीच राइवलरी थी. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों का बैकग्राउंड एक जैसा था. श्याम बेनेगल ने हम दोनों को लॉन्च किया था. हमारे माता-पिता सोशलिस्ट मूवमेंट से जुड़े थे. हमारे हालात एक-दूसरे से बेहद मेल खाते थे और इसी वजह से हमारी दोस्ती होनी चाहिए थी.
शबाना आजमी ने ये भी कहा था मैंने उनके लिए गलत शब्द कहे थे जिसके लिए मैं शर्मिंदा हूं... हालांकि मुझे ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. शबाना ने ये भी कहा था कि हमारे रिश्ते में दूरियां पैदा करने में मीडिया की भी बड़ी भूमिका थी.
शबाना ने बताया था कि एक बार स्मिता पाटिल ने उनकी मां को इस्तेमाल करने के लिए अपना कमरा दे दिया था. तब स्मिता पाटिल ‘बाजार’ की शूटिंग कर रही थीं. इसमें शबाना आजमी की मां ने भी एक छोटा रोल प्ले किया था. जब स्मिता को ये पता चला कि शबाना आजमी की मां के कमरे में समस्या है, तो उन्होंने अपने होटल का कमरा उन्हें दे दिया और खुद दूसरे होटल में चली गईं.
ये भी देखें- Aishwarya Rai Bachchan Biography : जब ऐश का KISS सीन देख बौखला गई थी बच्चन फैमिली | Jharokha
इन सभी खट्टी मीठी यादों के साथ हमने आज इस एपिसोड में भारत की महान अभिनेत्री स्मिता पाटील को याद करने की कोशिश की है. आप स्मिता पाटील को किस तरह याद करते हैं, अपनी भावनाओं को जाहिर करें कॉमेंट बॉक्स में... मिलते हैं अगली बार एक नए वीडियो में एक नए किस्से के साथ...
चलते चलते 13 दिसंबर की दूसरी बड़ी घटनाओं पर भी एक नजर डाल लेते हैं
1048- फारसी लेखक व वैज्ञानिक अलबेरूनी का निधन हुआ
1916- ऑस्ट्रिया के टायरॉल में हिमस्खलन, 10,000 ऑस्ट्रियाई-इतालवी सैनिकों की मौत
1940 - भारतीय अर्थशास्त्री संजय लाल का जन्म हुआ
2001 - दिल्ली में भारतीय संसद पर आतंकवादी हमला