SPECIAL: भारत का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने पर कितनी होती है सैलरी, क्या सुविधाएं मिलती हैं? जानें

Updated : Jun 09, 2024 18:35
|
Editorji News Desk

Narendra Modi के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बीच आइए जानते हैं भारत में PM पद से जुड़ी कुछ रोचक और रोमांचक बातें.

क्या आपको पता है भारत के पीएम को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में ? क्या आप जानते हैं उनकी सैलरी ?

नहीं जानते? कोई बात नहीं हम आपको इन सारे सवालों का जवाब देते हैं.

  • भारत में प्रधानमंत्री की सैलरी 1.66 लाख रुपये महीना है.
  • इसमें 50,000 रुपये बेसिक सैलरी है
  • 3,000 रुपये का एक्सपेंस अलाउंस
  • 45,000 रुपये का संसदीय भत्ता
  • और 2,000 रुपये का दैनिक भत्ता शामिल है

अब आप सोच रहे होंगे कि PM बनने पर सिर्फ एक लाख 66 हजार रुपए सैलरी मिलती है...लेकिन हम आपको बता दें कि सैलरी के अलावा प्रधानमंत्री  को बहुत सी स्पेशल सुविधाएं भी मिलती हैं.

  • एक आधिकारिक सरकारी निवास
  • विशेष सुरक्षा समूह (SPG) सुरक्षा
  • सरकारी वाहनों की सुविधा
  • विमानों की सुविधा
  • अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए सरकार की ओर से किराये, ठहरने और भोजन का खर्च भी मिलता है.

अगर भारत में कोई प्रधानमंत्री बनता है तो सेवानिवृत्ति के बाद भी उसे कई सुविधाएं मिलती हैं. इन सुविधाओं में सबसे अहम है-

  • 5 साल के लिए फ्री में सरकारी घर
  • बिजली, पानी की फ्री सुविधा
  • SPG सुरक्षा की सुविधा भी पूर्व PM को मिलती है.

इसी तरह अगर अब बात भारत के राष्ट्रपति को मिलने वाली सैलरी और सुविधाओं की...तो भारत के राष्ट्रपति की भी कई शक्तियां हैं. क्योंकि ये काफी अहम पद है.

  • भारत में राष्ट्रपति को हर महीने 5 लाख रुपये की सैलरी मिलती है.
  • इसके अलावा उन्हें कई टैक्स फ्री भत्ते भी मिलते हैं
  • दुनिया भर में ट्रेन और विमान से फ्री यात्रा की सुविधा मिलती है
  • फ्री में रहने को बड़ा सरकारी आवास मिलता है
  • चिकित्सा देखभाल और कार्यालय खर्च के लिए सालाना 1 लाख रुपये मिलते हैं.

राष्ट्रपति के बाद आइए जानते हैं कि भारत में पूर्व राष्ट्रपति को क्या वहीं, पूर्व राष्ट्रपति की बात की जाए तो-

  • भारत में पूर्व राष्ट्रपति को 1.5 लाख रुपये प्रति महीने की पेंशन मिलती है
  • एक सरकारी घर मिलता है
  • दो फ्री लैंडलाइन फोन मिलते हैं
  • एक मोबाइल फोन मिलता है
  • 5 निजी कर्मचारी की सुविधा भी मिलती है.

भारत में कुल 543 सांसद हैं. अगर सांसद की सैलरी और मिलने वाली सुविधाओं की बात की जाए तो-

  • भारत में एक सांसद को हर महीने 1 लाख रुपये की सैलरी मिलती है. 
  • संसद सत्र, समिति की बैठकों में भाग लेने के लिए 2,000 रुपये का दैनिक भत्ता मिलता है
  • सड़क यात्रा के लिए 16 रुपये प्रति किलोमीटर का यात्रा भत्ता भी मिलता है.
  • सांसद को परिवार के लिए फ्री मेडिकल सुविधा
  • एक सरकारी आवासा
  • अपने और अपने निकटतम रिश्तेदार के लिए हर साल 34 फ्री घरेलू हवाई यात्राएं भी मिलती हैं.

ये भी पढ़ें: Modi 3.0: शपथ ग्रहण से पहले 'वीरों' को नमन...राजघाट, अटल स्मृति, वॉर मेमोरियल पहुंचे Narendra Modi

Prime Minister

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास