The India Story: लोकसभा चुनाव से पहले जनता की नब्ज टटोलने निकला है एडिटरजी. एडिटरजी के फाउंडर विक्रम चंद्रा (Vikram Chandra) चुनाव से जुड़े बेहद खास शो 'The India Story: ROAD to 2024' के तहत पहुंचे हैं उत्तर प्रदेश. क्योंकि दिल्ली के सिंहासन का रास्ता यूपी से ही होकर गुजरता है. यूपी में लोकसभा की 80 सीटें हैं. जो किसी भी पार्टी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकती हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में NDA की जीत के पीछे भी यूपी का ही बड़ा हाथ था. क्योंकि 2014 वाली मोदी लहर में जहां यूपी की 80 सीटों में से BJP ने 71 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की थी. वहीं, 2019 के चुनाव में बीजेपी को 62 सीटें मिलीं थीं. हालांकि 2019 के चुनाव में SP-BSP के गठबंधन ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें अमरोहा, संभल, रामपुर, मुरादाबाद, आजमगढ़, जैसी सीटें शामिल थीं. BJP को अमरोहा और आस-पास की सभी सात सीटों खोनी पड़ी थीं. लेकिन इस बार SP-BSP गठबंधन में चुनाव नहीं लड़ रहे.
The India Story में पाएं इन सभी सवालों का जवाब-
आपके इन सारे सवालों का जवाब...आपको अमरोहा की ग्राउंड जीरो से आई रिपोर्ट देखकर ही मिलेंगे. इसलिए विक्रम चंद्रा के साथ चुनाव की थ्योरी, UP के अमरोहा से देखें 'द इंडिया स्टोरी.'
इस शो को अंग्रेजी में देखने के लिए क्लिक करें: Road to Delhi goes via Lucknow, will BJP be able to sweep Uttar Pradesh?| The India Story