फिल्म कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) से नाराज शहीद स्कॉड्रन लीडर रवि खन्ना (Ravi Khanna) की पत्नी शालिनी खन्ना ने एडीटर जी (Editorji) से खास बातचीत की. शालिनी खन्ना ने बताया कि 25 जनवरी 1990 के दिन कैसे यासीन मलिक (Yasin Malik) और उनके साथियों ने रवि खन्ना को 27 राउंड गोलियों से भून दिया. शालिनी के मुताबिक फिल्म (The Kashmir Files) में हकीकत नहीं दिखाई गयी.
एडिटरजी (Editorji) से बातचीत के दौरान शालिनी ने बताया कि उन्हे 32 साल तक अपने शहीद पति के न्याय की जंग लड़ी. कश्मीर (Kashmir) में शहादत के बाद भी रवि खन्ना की पेंशन उनकी पत्नी को नहीं मिली. अपने पति के लिए शहीद (martyrs) का दर्जा हासिल करने के लिए शालिनी खन्ना को दर दर की ठोकरें खानी पड़ीं. शालिनी के लिए पति को खोने का दर्द सिस्टम ने और गहरा कर दिया.