'कितने आदमी थे'? ऐसा कौन होगा जिसने भला ये डायलॉग ही ना सुना हो...लेकिन कैसा हो अगर हम आपसे कहें कि कितने आदमी हैं और उसका जवाब हो 23... चलिए अब आपको ये पूरा मामला समझाते हैं जो फिल्मी नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव से जुड़ा है. दरअसल, गुड़गांव लोकसभा सीट पर इस बार नए कैंडिडेट्स में चुनाव लड़ने का ऐसा क्रेज है कि यहां से 23 कैंडिडेट्स मैदान में हैं. ये हाल तब है जब यहां से तीन उम्मीदवार पहले ही अपना नाम वापस ले चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुड़गांव लोकसभा सीट से 30 उम्मीदवारों ने 49 नामांकन दाखिल किए थे जिसमें से चार का नॉमिनेशन कैंसिल हो गया था जबकि तीन ने चुनावी मैदान से हटने का फैसला किया.
इन 23 कैंडिडेट्स में से पांच मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यों दलों से आते हैं तो नौ रजिस्टर्ड पॉलिटिकल पार्टियों से हैं और शेष नौ इंडिपेंडेंट कैंडिडेट हैं. Gurgaon District Election Officer और Deputy Commissioner निशांत कुमार यादव द्वारा इन सभी कैंडिडेट्स को चुनाव चिह्न दिए जा चुके हैं.
23 कैंडिडेट्स के चुनावी मैदान में होने से इस सीट पर हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. यूं तो मुख्य मुकाबला इस सीट से कांग्रेस, बीजेपी, JJP और बसपा उम्मीदवारों के बीच है लेकिन उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए फाइट जाहिर तौर पर थोड़ी टफ साबित हो सकती है.
तो चलिए अब आपको गुड़गांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कैंडिडेट्स की जानकारी देते हैं-
भाजपा ने इस सीट से राव इंद्रजीत सिंह पर दांव खेला है तो कांग्रेस से राज बब्बर चुनावी मैदान में हैं.
जेजेपी ने सिंगर-रैपर राहुल यादव फाजिलपुरिया को टिकट दिया है...फाजिलपुरिया आप समझ तो गए ना, जो अपने इस गाने से काफी फेमस हुए थे- "अरे लड़की ब्यूटिफुल कर गई चुल".
बीएसपी से विजय कुमार तो इंडियन नेशनल लोकदल से सोहराब खान भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
सोशल डेमेक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से अनवर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से आकाश व्यास, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से ईश्वर सिंह, स्वंय शासन पार्टी से धर्मेंद्र ठाकरान, भारतीय जवान किसान पार्टी से लाल चंद यादव, राइट टू रिकॉल से वंदना गुलिया, जन सेवक पार्टी से विजय कुमार क्रांति, SUCI (कम्यूनिस्ट) पार्टी से श्रवण कुमार और राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी से संपूर्ण आनंद मैदान में हैं.
स्वतंत्र समय भी चुनावी मैदान में हैं और उन्हें 'खाट' चुनाव चिह्न मिला है.
बात अगर इंडिपेंडेंट कैंडिडेट्स की करें तो इसमें अक्षत गैट, अजय कुमार, अशोक जांगड़ा, आजाद सिंह, कुशेश्वर भगत, फौजी जय कवर त्यागी, विष्णु और राम सिंह शामिल हैं.
कैंडिडेट्स की संख्या को देखते हुए इस सीट के हर बूथ पर दो EVM व दो वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल होगा. अहम ये है कि EVM की एक यूनिट में नोटा सहित कुल 16 निशान ही होते हैं. बता दें कि इस सीट पर करीब 2481 पोलिंग स्टेशन हैं जहां पर वोटिंग को देखते हुए चुनाव अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
Phalodi Satta Bazar: जीतेगी बीजेपी या INDIA का तेज है भाव, सट्टा बाजार ने किस पर लगाया दांव?