America Tornado: अमेरिका के शहर-शहर में बवंडर से तबाही का कहर जारी है. ऐसा लगता है मानो दुनिया की सुपर पावर को कुदरत ने घुटनों पर ला दिया हो. आए दिन आ रही प्राकृतिक आपदाएं अमेरिका के लिए मुसीबत बन गई हैं.
मंगलवार को पश्चिमी आयोवा (iowa) में आया बवंडर अपने पीछे तबाही के निशान छोड़ गया. मौतों की चीख-पुकार छोड़ गया. आयोवा की राजधानी डेस मोइनेस से लगभग 50 मील दूर छोटे से शहर ग्रीनफील्ड में ये बवंडर आया...जिसने काल का रूप ले लिया. कुछ ही घंटों में शहर का नक्शा ही बदल गया. पूरे शहर में मौत का मासम पसर गया. कई लोगों की जान चली गई. ताश के पत्तों की तरह इमारते ढह गईं. 60 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गई. कई घर, इमारत ढेर हो गईं, पेड़ उखड़ गए. वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हालात इतने बिगड़ गए कि आपातकाल घोषित करना पड़ा.
शक्तिशाली बवंडर की ताकत का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि 250 फीट ऊंजी पवन चक्कियां भी तबाह हो गईं. कुछ में आग लग गई तो कुछ में धुए का गुब्बार उठता दिखाई दिया.
वहीं, ओमाहा, नेब्रास्का में रहने वाले लोग मूसलाधार बारिश, तेज़ हवाओं और भारी ओलावृष्टि के कारण में मुसीबत में फंस गए. सड़कें नदियों में तब्दील हो गईं. कई गाड़ियां पानी में फंस गईं. हर जगह लोग जद्दोजहद करते दिखाई दिए.
उधर, कोलोराडो और पश्चिमी नेब्रास्का में रात भर बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले गिरे. जिसने वाहनों को भारी नुकसान पहुंचाया. कुदरत के इस रौद्र रूप ने हर किसी को डरा दिया.
ओक्लाहोमा में, सोमवार रात भी छोटे से शहर बार्न्सडाल में एक घातक बवंडर आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, पांच घायल हो गए और दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए. ये एक दर्जन से ज्यादा बवंडरों की श्रृंखला का हिस्सा था जो कंसास, साउथ डकोटा और मिसौरी समेत मध्य अमेरिकी राज्यों में पिछले हफ्ते आए थे.
बता दें कि पिछले हफ़्ते ह्यूस्टन इलाके में ख़तरनाक तूफ़ान आया, जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. तूफ़ान जैसी तेज़ हवाओं और खराब मौसम के कारण बड़े पैमाने पर बिजली गुल हो गई, जिससे कई लोग भीषण गर्मी में बिना एयर कंडीशनिंग के रह गए. शहर के गगनचुंबी इमारतों के शीशे भी टूटकर बिखर गए.
मंगलवार की शाम को बवंडर ने मिशिगन में भी कहर बरपाया था. यहां हजारों घरों की बत्ती गुल हो गई. जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. अब कुदरत की टेडी नजर कब तक अमेरिका में तबाही का कारण बनेगी. ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें: Indian Origin Students Died in US: अमेरिका में भीषण सड़क हादसा, भारतीय मूल के तीन छात्रों की मौत