editorji की चुनावी यात्रा इस हफ्ते महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) पहुंची. जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से खास बातचीत हुई. विक्रम चंद्रा से बातचीत के दौरान नितिन गडकरी ने कहा, 'जो करे जात की बात, उसे कसके पड़ेगी लात. जाति, पंत, धर्म से ऊपर उठकर जनता हमें चुनेगी. मैंने जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया. नेता के लिए लोगों का प्रेम ही सबसे बड़ी पूंजी होती है.'
इस दौरान विपक्ष के संविधान खतरे वाले बयान पर भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तंज कसा. नितिन गडकरी बोले, 'जब कन्विन्स करने की क्षमता खत्म होने लगती है तो लोग कंफ्यूज करते हैं... कांग्रेस ने 80 बार संविधान को बदला, लोकतंत्र हमारी आस्था है. हम गुड गवर्नेंस के पक्षधर हैं.... कांग्रेस अमेठी और रायबरेली भी हार गई, वोट न मिलने पर कहा जाता है EVM गड़बड़ है."
महंगाई पर बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, 'महंगाई का मुद्दा डिमांड और सप्लाई से जुड़ा है. महंगाई का सबसे बड़ा कारण फ्यूल के रेट बढ़ना है. मैं 2004 से बायोफ्यूल की बात कर रहा हूं. प्रोडक्शन कॉस्ट कम करके प्रोडक्टिविटी बढ़ानी होगी. नागपुर में हमारा राफेल तैयार हो रहा है.'
Lok Sabha Election:संजय सिंह का निशाना, 'ये एक तानाशाह हुकूमत को खत्म करने का चुनाव है'