UP Election 22: बृजवासियों के मन में किस के लिए बज रही है बंसी? यूपी (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) को लेकर एक ओर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मोर्चे पर हैं तो वहीं सीएम योगी (CM Yogi) ने भी जीत पक्की करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच एडटिर जी की टीम ने भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा (Mathura) का जायजा लिया.
बृजवासियों के लिए यमुना के साथ-साथ सांसद और विधायक की ओर से क्षेत्र की अंदेखी भी बड़ा चुनावी मुद्दा है. घर से घाट तक लोगों की राय एक सी नहीं है. लोगों के लिए यमुना एक मुद्दा है.