Swati Maliwal का CM आवास से जुड़ा वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस देखिए Special Report

Updated : May 17, 2024 22:59
|
Sumit Sharma

स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद इस मामले में स्वाति मालीवाल का बयान भी दर्ज कर लिया गया है. अब इस मामले में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के ड्राइंग रूम में स्वाति मालीवाल सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान सिक्योरिटी के लोग उनसे बाहर चलने को कह रहे हैं.

आइए हम आपको वीडियो का साउंड बढ़ा कर ये वीडियो सुनाते हैं

तो आपने वीडियो में सुना कि इस वीडियो में स्वाति मालीवाल कहती हुई नज़र आ रही हैं कि मैं 112 पर कॉल करूंगी और आप मुझे टच नहीं करेंगे. मैं आपकी भी नौकरी खाऊंगी. आज तमाशा होने दो, ये गंजा....."आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल अपने साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी द्वारा की गई कथित बदसलूकी के मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को तीस हजारी अदालत पहुंचीं थीं. ये तस्वीरें स्वाति मालीवाल के तीस हज़ारी कोर्ट से बाहर निकलते वक़्त की है वीडियो में

स्वाति ने वीडियो पर किया रिएक्ट

स्वाति ने इस मामले पर सामने आए वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि "हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं".स्वाति ने एक्स पर लिखा कि "अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? 

लिखित में स्वाति मालीवाल ने दी शिकायत

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत में बताया, "मैंने दिल्ली सीएम के पीए से कहा कि वह मुझसे इस तरह बात करना बंद करें और सीएम को फोन करें. उसने कहा- तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी? उसने मुझे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए. कम से कम 7-8 बार थप्पड़ मारा, मैं चिल्लाती रही. मैं सदमे में थी और अपने बचाव के लिए उसे पीछे धकेलने की कोशिश की. वो मुझ पर झपटा, बुरी तरह मेरी शर्ट को ऊपर खींच लिया. मेरी शर्ट के बटन खुल गए और मैं नीचे गिर गई और सेंटर टेबल पर अपना सिर मारते हुए लगातार मदद के लिए चिल्लाती रही. बिभव कुमार नहीं माने और अपने पैरों से मेरी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लात मारकर मुझ पर हमला किया."

पुलिस ने लगाई गंभीर धाराएं

दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल की लिखित शिकायत के बाद विभव कुमार पर आईपीसी की धारा 308, 341, 354B, 506,509  लगाई है.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

एनसीडब्ल्यू ने आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल के द्वारा लगाए गए आरोपों पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल के निजी सचिव विभव को शुक्रवार को समन जारी कर पेश होने के लिए कहा है.

बीजेपी के खोला मोर्चा

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने स्वाति मालीवाल के घटनाक्रम पर बोलते हुए कहा है कि


"जो धाराएं दिल्ली पुलिस ने लगाई हैं, वे सभी धाराएं गंभीर हैं. इस तरीके का अत्याचार एक महिला पर वे भी मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में किया गया.

इसलिए अब दिल्ली सीएम को मामले की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और अपने सहयोगी को पुलिस के हवाले करना चाहिए.आपको बता दें कि इस मसले पर बीजेपी लगातार हमलावर है और आम आदमी पार्टी को घेरने की हर संभव कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें: Swati Maliwal से पंगा केजरीवाल के 'राइट हैंड' Vibhav Kumar को पड़ा महंगा ! BJP हमलावर, जानें पूरा खेला

Swati Maliwal assault case

Recommended For You

editorji | भारत

History 05th July: दुनिया के सामने आई पहली 'Bikini', BBC ने शुरू किया था पहला News Bulletin; जानें इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 4 July: भारत और अमेरिका की आजादी से जुड़ा है आज का महत्वपूर्ण दिन, विवेकानंद से भी है कनेक्शन

editorji | एडिटरजी स्पेशल

Hathras Stampede: हाथरस के सत्संग की तरह भगदड़ मचे तो कैसे बचाएं जान? ये टिप्स आएंगे काम

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History 3 July: 'गरीबों के बैंक' से जुड़ा है आज का बेहद रोचक इतिहास

editorji | एडिटरजी स्पेशल

History: आज धरती के भगवान 'डॉक्टर्स' को सम्मानित करने का दिन, देखें इतिहास